PNG Price Hike: घरेलू पाइप गैस के फिर बढ़े दाम। 15 दिन में तीसरी बार बढ़ी कीमत।
PNG Price Hike: आम आदमी पर महंगाई की एक और मार लगी है। क्योंकि 15 दिन के भीतर एक बार फिर से डोमेस्टिक गैस यानी पीएनजी (PNG) की कीमतों में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली है।
कितनी बड़ी कीमत?
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने पाइप से रसोई तक पहुंचने वाली PNG की कीमतें 4.25 रुपये प्रति एससीएम बढ़ा दी है। बढ़ी कीमतें आज से ही लागू हो गई है।
बीते 15 दिनों में यह यह तीसरा मौका है जब पीएनजी के दाम बढ़ाए गए हैं। 10 दिन पहले ही पहले पीएनजी की कीमतों में ₹5.85 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।
इस लिहाज से बीते 15 दिन में PNG की कीमत में 11 रुपया/scm की बढ़ोतरी हो चुकी है।