November 22, 2024, 4:08 pm

बाल झड़ने से हैं परेशान । तो ये फल बाल झड़ने से रोकेगा।

Written By: गली न्यूज

Published On: Monday April 4, 2022

बाल झड़ने से हैं परेशान । तो ये फल बाल झड़ने से रोकेगा।

अगर आप भी सिर के बाल टूटने की समस्या से परेशान हैं और बार-बार इसका इलाज ढूंढते हैं। तो अब परेशान न होएं। इन फलों से आपके बाल झड़ना कम हो जाएंगे।

संतरा या ऑरेंज न सिर्फ खाने में टेस्टी होता है बल्कि यह बालों और स्किन को ठीक करने में भी इस्तेमाल होता है। अब हम आपको बताएंगे की आप संतरे को अपने बालों में कैसे उपयोग कर सकते हैं।

बढ़ेगा स्केल्प का पीएच
जैसा की आप जानते है की संतरे में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होता है जो कि बालों की स्केल्प के पीएच को बढ़ाने और संक्रमण को दूर करने में मदद करता है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी बॉडी में भरपूर मात्रा में विटामिन सी हो तो 2-3 संतरे खाएं।

संतरे का तेल
बेजान बालों के लिए संतरे का तेल बहुत फायदेमंद होता है। यह स्केल्प को गहराई से पोषण देता है और बालो को मजबूत करता है।

 

ये भी पढ़ें

घर पर ही करें हेयर स्पा। नारियल से बनाएं हेयरस्पा क्रीम।

डेंड्रफ से भी छुटकारा मिलेगा
संतरे से बालो में डेंड्रफ से भी छुटकारा मिलेगा और बालो की ग्रोथ भी अच्छी होगी ।

ऑरेंज हेयर कंडीशनर
अगर आपके बाल बहुत रूखे और बेजान है तो आप को ऑरेंज हेयर कंडीशनर का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे आपके बालों को मजबूती मिले।

संतरे का हेयर मास्क
संतरे का हेयर मास्क उपयोग करके आप आपने बालो को चमकदार और मुलायम बना सकते हैं। हेयर मास्क आपके बालों को पोषण पहुंचाने में मदद करेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.