‘योगी’ का डर अभी बाकी है !
हम आजाद हैं। हमें अपनी मर्जी से जीने का पूरा हक है। लेकिन आजादी और हक का मतलब ये नहीं कि आप में कानून का डर ही न रहे। आप कानून को तोड़े। समाज को गलत मैसेज दें। आजादी का गलत फायदा उठाएं।
दरअसल मामला गाज़ियाबाद है। जहां युवक अपनी कार की छत पर डांस करने लगे। युवक पूरी तरह से शराब के नशे में थे और अपनी कार पर चढ़कर डांस करने लगे और कार नेशनल हाईवे-9 पर चल रही थी। कार में करीब 4 से 5 युवक थे। इनको न कानून का डर है न कोई हादसे का डर। सभी लड़के अपनी ही मस्ती में मस्त नशे में डूबे हुए थे। नेशनल हाइवे-9 बहुत बिजी हाइवे है। इस हाइवे पर रफ्तार से गाड़ियां निकलती हैं। किसी हादसे का शिकार भी हो सकते थे सभी युवक।
यहां क्लिक करें
सभी युवकों का गाड़ी के ऊपर डांस करते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें। किसी व्यक्ति ने इन लड़कों का डांस करते हुए वीडियो बना लिया था। और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जब युवकों को पता चला कोई उनका वीडियो बना रहा है तब गाड़ी की छत से उतरकर वापिस जाने लगे। जानकारी के बाद पुलिस ने पहुंचकर 20 हजार का चालान काटा।
इसे भी पढ़ें