बदमाशों पर पुलिस का शिकंजा, क्रिमिनल्स को पकड़ना जारी
एक समय था जब यूपी में चोरी, डकैती और माफियों का राज होता है। आए दिन यूपी से क्राइम की दास्तान सुनने को मिला करती थी और माफियों का डर फैलते दिखता है। लेकिन इलेक्शन के बाद से यूपी पुलिस के तेवर बदल गए है।
बात दें, यूपी में क्रिमिनल्स का सफाया करने के लिए ऑपरेशन जारी है। पुलिस के एक्टिव अंदाज को देख कर लगता है कि साल भर में क्रिमिनल्स का पूरा सफाया हो जाएगा। हम ऐसा इसलिए कहा रहे है क्योंकि हाल ही में यूपी पुलिस और बदमाशों की फिर एक मथुरा में मुठभेड़ हुई। ये मुठभेड़ नौहझील के यमुना एक्सप्रेस वे पर हुई।
दरअसल, कई बदमाश लंबे समय से फरार चल रहे थे। लेकिन पुलिस की तेज निगाह से नहीं बच सकें। मुठभेड़ में पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश को घायल कर, उसे गिरफ्तार के किया। जबकि उसके साथियों को कभी तलाश लिया जा रहा है। मुठभेड़ एसओजी टीम और बदमाश के बीच हुई थी।
यह भी पढ़ें: https://gulynews.com/woman-attempts-suicide-in-front-of-bjp-office/