September 20, 2024, 3:07 am

आप भी स्मोकिंग करते हैं तो हो जाएं अलर्ट। शरीर में होते हैं ये बदलाव।

Written By: गली न्यूज

Published On: Wednesday March 30, 2022

आप भी स्मोकिंग करते हैं तो हो जाएं अलर्ट। शरीर में होते हैं ये बदलाव।

जैसा की आप जानते हैं स्मोकिंग सेहत के लिए बहुत हानिकारिक है। स्मोकिंग से कैंसर जैसी बड़ी बीमारियां होती है। स्मोकिंग स्लू पॉइज़न का काम करती है। इसकी लत इंसान को खत्म कर देती है ।

स्मोकिंग से किन बॉडी पार्ट्स पर असर पड़ता है।

हार्ट
स्मोकिंग आपके हार्ट पर बुरा असर डालती है। स्मोकिंग से कार्डियोवस्कुलर सिस्टम खराब हो जाता है। जब निकोटीन शरीर में जाता है । तो वो रक्त वाहिकाओं को छोटा कर देता है जिससे blood Flow में रुकावट आती है।

ब्रेन
दिल के साथ-साथ स्मोकिंग ब्रेन पर भी बुरा असर डालती है। जब आपको स्मोकिंग की आदत हो जाती है तो इससे आपका ब्रेन भी डैमेज हो सकता है। स्मोकिंग आपके सेंट्रल नर्वस सिस्टम को प्रभावित करती है।

 

यह भी पढें:-

स्टेंट लगाने के बाद क्यों हो रही है मरीजों की मौत? राजीव गांधी अस्पताल में इलाज पर उठे सवाल

 

दांत
स्मोकिंग करने से आपके दांत भी खराब होते है, धीरे-धीरे आपके दांत पीले पड़ना शुरू हो जाते है।

पाचन शक्ति
आप स्मोक करते हैं तो निकोटीन और तंबाकू आपके मुंह और गले से आपके पेट के माध्यम से शरीर में जाते हैं, जिससे कब्ज, अपच, भूख न लगना सहित कुछ पाचन संबंधित समस्याएं होना शुरू हो जाती हैं।

यह भी पढें:-

https://gulynews.com/consumption-of-gudmar-leaves-helps-to-control-diabetes/

Leave a Reply

Your email address will not be published.