गर्मी में राहत का इंतजाम, नोएडा के सभी लोगों के लिए तोहफ़ा
गर्मी की शुरुआत ने ही लोगों को बेचैन कर दिया है। तो भला मई-जून में क्या ही हालत होगी। नोएडा की बात कर तो यहां काफी बुरा हाल है। उसपर पॉवर कट की प्रॉब्लम। लेकिन ग्रेटर नोएडा और वेस्ट में रहने वालों के लिए एक खुशखबरी है।
खुशखबरी ये है कि नोएडा ग्रेटर, नोएडा और पश्चिमी यूपी में रहने वाले लोगों को 100 मेगावॉट बिजली देगा। इसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 400 केवी का स्टेशन बनकर तैयार हो चुका है। स्टेशन के शुरू होते ही नोएडा के हालात में सुधार भी जा जाएगा।
आने वाले समय में, होने वाले काम
बात दें, नोएडा अथॉरिटी के मुताबिक अमरपुर और नोएडा मेट्रो डिपो के पास 400-400 केवी का एक-एक सबस्टेशन बनाया जाएगा। ग्रेनो वेस्ट के जलपुरा और नॉलेज पार्क-5 में 220 केवी के दो सब-स्टेशन बनाए जाएंगे। वहीं इंडस्ट्रियल एरिया के सेक्टर इकोटेक-8 और 10 में 132 केवी के दो सबस्टेशन बनाए जाएंगे।