मिलावटी मिठाई आपको बीमार बना देगा। आपको सावधान करने वाली रिपोर्ट
मिठाइयों के शौकीन लोग अब जरा संभल जाइए कहि ऐसा न हो कि नकली और मिलावटी मिठाइयों की वजह से आप बीमार पड़ जाए। फेस्टिवल के समय मिठाईयां जितनी बिकती है उतनी ही, उसमें मिलावट की जाती है।
इसकी शुरुआत बागपत में एक हलवाई का भंडा फोड़ से हुई। बागपत में फ़ूड विभाग ने रीठे से तैयार रसगुल्ले को नष्ट कर दिया। जो कि दिल्ली भेजे जाने था।
बात दें, इससे पहले काफी माल तैयार करके दिल्ली और आसपास के इलाकों में सप्लाई किया जा चुका है। पकड़े गए माल को भी जल्दी ही सप्लाई किया जाना था। लेकिन फ़ूड विभाग की टीम ने सही समय पर पकड़ लिया। और जांच के लिए लखनऊ भेज दिया।
बागपत जिलाधिकारी राजकमल यादव में बीते कल ही सभी अधिकारियों के साथ बैठक की थी। जिसमें उन्होंने सभी उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्षों को निर्देशित किया था कि होली पहले ने बिकने वाली मिठाई के नमूने लेकर अभियान चलाया जाए। जिससे मिलावटखोरों पर नकेल कसी जा सकें।
सख्त कानूनी कार्रवाई की तैयारी, मिलावट करना पड़ेगा, मिठाई वालों पर भारी