November 22, 2024, 8:39 pm

देश की पहली रैपिड ट्रेन की झलक। क्या है खासियत ?

Written By: गली न्यूज

Published On: Wednesday March 16, 2022

देश की पहली रैपिड ट्रेन की झलक। क्या है खासियत ?

देश को पहली रैपिड ट्रेन मिलने वाली है। पीएम मोदी ने देशवासियों को बड़ी सौगात दी। ये देश की पहली हाई स्पीड रीजनल ट्रेन है। रीजनल ट्रेन की पहली झलक लोगों को आकर्षित कर रही है। रैपिड ट्रेन का जल्द ट्रायल शुरू किया जाएगा। रीजनल ट्रेन का पहला कोच गाज़ियाबाद पहुंच चुका है। 12 रनिंग ट्रैंक बिछाने का काम 90 % हो चुका है। NCRTC ने निर्धारित समय पर ट्रेन चलाने की पूरी तैयारी कर ली है। साहिबाबाद से दुहाई तक रैपिड ट्रेन का ट्रायल किया जाएगा। इस साल मई से शुरू हो जाएगा ट्रायल। अगले साल से ट्रेन को चलाने की पूरी तैयारी है। अभी ट्रेन में 6 कोच हैं आगे बढ़कर 9 हो सकते हैं।

दिल्ली से मेरठ तक का सफर करेगी तय

रैपिड ट्रेन दिल्ली से मेरठ तक चलेगी। 5 स्टेशनों को कवर करेगी रैपिड ट्रेन। साहिबाबाद से दुहाई के बीच 5 स्टेशन कवर करेगी। 50 से 55 मिनट में पहुंचाएगी दिल्ली से मेरठ।

रैपिड ट्रेन में क्या है खास ?

महिलाओं के लिए एक कोच रिजर्व रहेगा
ट्रेन में प्रीमियम क्लास कोच भी होगा
रैपिड ट्रेन में 1500 लोग सफर कर सकेंगे
रीजनल ट्रेन में 407 सीटें होंगी
प्लेटफॉर्म में स्वचलित दरवाजे होंगे
दिव्यांगों के लिए दरवाजे के पास व्हीलचेयर की जगह होगी
रीजनल ट्रेन में वाई-फाई की सुविधा होगी
मोबाइल-लेपटॉप चार्जिंग प्वॉइंट्स भी होंगे

रैपिड ट्रेन मेट्रो से 3 गुना रफ्तार में दौड़ेगी। NCRTC के CPRO ने बताया- हवाई जहाज जैसी सीटिंग व्यवस्था होगी। ट्रेन अधिकतम 160 किलोमीटर प्रतिघंटा दौड़ेगी।औसत स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा होगी ।

जनरल कोच में क्या सुविधा मिलेगी

दिव्यांग की सुविधा के अनुसार सीट की डिजाइन होगी
वाई-फाई होगा
सामान रखने के लिए रेक होगी
डिजिटल स्क्रीन होगी, रूट-स्टेशन की जानकारी मिलेगी
आरामदायक सीटें होंगी
स्ट्रेचर के लिए सुविधा

प्रीमियम कोच की सुविधाएं

प्रीमियम कोच की सीट रिक्लाइनर की होगी
दिव्यांग की सुविधा के अनुसार सीट की डिजाइन होगी
कपड़े टांगने के लिए हुक्क लगे होंगे
लैपटॉप के लिए चार्जर की व्यवस्था
अखबार मैगजीन की जगह होगी
स्ट्रेचर के लिए सुविधा
वाई-फाई होगा
सामान रखने के लिए रेक होगी
डिजिटल स्क्रीन होगी, रूट-स्टेशन की जानकारी मिलेगी

NCRTC के एमडी विनय कुमार ने बताया कि अभी किराया तय नहीं हुआ है। जल्दी ही किराए को लेकर फैसला होगा, कोच नो स्मोकिंग जोन होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published.