November 25, 2024, 11:16 pm

‘आधी आबादी’ के जज्बे को सलाम! Happy International Women’s Day

Written By: गली न्यूज

Published On: Tuesday March 8, 2022

‘आधी आबादी’ के जज्बे को सलाम! Happy International Women’s Day

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है। आज का दिन पूरी दुनिया में आधी आबादी के लिए बेहद खास है। खास इसलिए कि यह बताता है कि दुनियाभर में महिलाओं की क्या अहमियत है और क्यों दुनिया इस महाशक्ति के बिना अधूरी है। इस खास मौके पर देश-दुनिया के कई लोगों ने http://gulynews.com से बातचीत की और आधी आबादी के लिए अपना संदेश दिया। बड़ी बात यह है कि इसमें महिलाओं के साथ पुरुष भी शामिल हैं। http://gulynews.com को मिले संदेशों में से कुछ चुनिंदा संदेश को हम यहां प्रकाशित कर रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर खास संदेश

My regards to all the working women who have balanced work & family through the pandemic.

डॉ. दीप्ति श्रीवास्तव, सीनियर डेंटल सर्जन, सात्विक डेंटल क्लिनिक

 

मैं उन भाग्यशाली महिलाओं में एक हूँ जिन्हें ईश्वर ने महिला बनाकर इस धरा पर भेजा है महिला शिक्षा,मार्गदर्शन और उनकी सशक्तिकरण का भार लेकर अपने जीवन को सार्थक पाया। जबतक जीवित रहूँ मैं नारी सामानता, स्वतंत्रता, कर्मशीलता एवं अध्यशीलता के लिए जुटी रहूं। यही ईश्वर से प्रार्थना है । -सरिता चंद्रा, सेवानिवृत्त प्राचार्या

 

 

चाहे घर हो, चाहे बाहर आपके होने से ही हर किसी का वजूद है।। चाहे आप मां के रूप में हो, चाहे बहन के, चाहे बेटी के रूप मे हो, चाहे पत्नी के रूप में, चाहे सहपाठी हों, चाहे सहकर्मी। आपका होना ही अपने आप में एक परिपूर्णता है।। नारी के सभी स्वरूपों को आदर व सम्मान। Wishing you all a Very Happy Women’s Day….- राकेश श्रीवास्तव

 

 

मैने सीखा है घर को स्वर्ग बनाना, बडों की सेवा बच्चों की परवरिश और पति को सहयोग देकर सबके चेहरे पर मुस्कान लाना। महिला दिवस पर यही कामना सब स्वस्थ रहें, खुश रहें – विनीता

 

 

नारी शक्ति देश की रीढ़ है और रीढ़ को मजबूत होना ही है, करना ही है, हमारी बहू बेटियाँ बहुत प्रगति कर रही हैं ऑटो ड्राइवर , ट्रैन ड्राइवर, फाइटर पायलट, अंतरिक्ष वैज्ञानिक क्या क्या नही है हमारी बेटियां, अभी पुरुष और इस्त्री में पूर्ण बराबरी है इसी कारण देश तरक्की कर रहा है।- जोगिन्दर सिंह, अध्यक्ष, अजस्वा

 

My clothes won’t tell you what kind of wife , daughter, sister, daughter-in-law , professional I am…Judge me by my words and actions if you must. Better still, don’t judge !- विशाखा

 

 

मां है वो, बेटी है वो, बहन है वो तो कभी पत्नी है वो, जीवन के हर सुख-दुख में शामिल है वो, शक्ति है वो, प्रेरणा है वो, नमन है उन सब नारियों को, जीवन के हर मोड़ पर हमारा साथ देती हैं वो। Happy Women’s Day.. – अजय पांडे

 

मैं, मैं हूँ। मैं ही रहूँगी। मै, राधा नहीं बनूंगी, मेरी प्रेम कहानी में, किसी और का पति हो, रुक्मिनी की आँख की किरकिरी मैं क्यों बनूंगी मैं राधा नहीं बनूँगी ।

मै ‘सीता’ नहीं बनूँगी, मै अपनी पवित्रता का, प्रमाणपत्र नहीं दूँगी आग पर नहीं चलूंगी वो क्या मुझे छोड़ देगा, मै ही उसे छोड़ दूँगी, मै सीता नहीं बनूँगी

ना मैं मीरा ही बनूंगी, किसी मूरत के मोह में, घर संसार त्याग कर, साधुओं के संग फिरूं एक तारा हाथ लेकर, छोड़ ज़िम्मेदारियाँ, मैं मीरा नहीं बनूंगी।- सत्यभामा

 

 

Without Her even Hero is ‘0 (Zero)’. Happy International Women’s Day to all- गौरव अरोड़ा

 

 

http://gulynews.com भी इस मौके पर सभी नारी शक्ति को नमन करता है और अपनी ओर से शुभकामनाएं देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.