November 22, 2024, 8:43 am

ED Raid: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर ED ने कसा शिकंजा, करोड़ों रुपये की संपत्ति हुई जब्त

Written By: गली न्यूज

Published On: Thursday April 18, 2024

ED Raid: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर ED ने कसा शिकंजा, करोड़ों  रुपये की संपत्ति हुई जब्त

ED Raid: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा सेट्टी के पति राज कुंद्रा को लेकर बड़ी खबर है। राज कुंद्रा पर मनी लांड्रिंग के केस को लेकर ईडी ने बड़ा एक्शन लिया है।ईडी ने बताया कि पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत रिपु सूदन कुंद्रा उर्फ राज कुंद्रा से संबंधित 97.79 करोड़ रुपये की अचल और चल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है। कुर्क की गई संपत्तियों में जुहू स्थित एक आवासीय फ्लैट और पुणे स्थित आवासीय बंगला और इक्विटी शेयर शामिल हैं।

क्या है पूरा मामला

बतादें, प्रवर्तन निदेशालय (ED Raid) ने अभिनेता शिल्पा शेट्टी के पति और व्यवसायी राज कुंद्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले पर एक्शन लिया है। यह मामला बिटकॉइन के इस्तेमाल के जरिए निवेशकों के धन की धोखाधड़ी से संबंधित है। प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को कहा कि उसने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की पुणे में एक बंगला और इक्विटी शेयरों सहित 98 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है।ईडी ने सोशल मिडिया एक्स पर पोस्ट कर बताया कि पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत रिपु सूदन कुंद्रा उर्फ राज कुंद्रा से संबंधित 97.79 करोड़ रुपये की अचल और चल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें…

Fight in Restaurant: बदमाशों का आतंक, रेस्टोरेंट पर कर्मचारियों से की मारपीट… वीडियो आया सामने

एक्स पर पोस्ट कर ईडी ने दी जानकारी

पोस्ट में जानकारी दी गई कि जब्त की गई संपत्ति में जुहू में स्तिथ एक बंगला शामिल है, जो शिल्पा शेट्टी के नाम पर है। साथ ही पुणे में मौजूद एक बंगला भी शामिल है। इसके अलावा राज कुंद्रा के नाम पर कुछ शेयर भी ईडी ने जब्त किए हैं। इस मामले में भी फंस चुके हैं कुंद्रा
राज कुंद्रा को 19 जुलाई, 2021 को 11 अन्य लोगों के साथ कथित रूप से अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। कुंद्रा को 20 सितंबर को मुंबई की एक अदालत ने एडल्ट फिल्म मामले में 50,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी थी। कुंद्रा के खिलाफ कथित रूप से ‘हॉटशॉट्स’ नामक मोबाइल ऐप का उपयोग करके अश्लील फिल्मों के निर्माण और वितरण करने के आरोप लगाए गए थे। वहीं कुंद्रा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि उन्हें झूठा फंसाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.