November 22, 2024, 4:46 pm

UP Board Result 2024: आने वाला है यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्‍ट, ऐसे करें चेक

Written By: गली न्यूज

Published On: Saturday April 13, 2024

UP Board Result 2024: आने वाला है यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्‍ट, ऐसे करें चेक

UP Board Result 2024: शिक्षा जगत से बड़ी अपडेट है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 10वीं, 12वीं रिजल्ट जारी करने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 की डेट का ऐलान जल्द ही होने वाला है। यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स UPMSP की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर लेटेस्ट अपडेट्स चेक कर सकते हैं।

क्या है पूरा मामला

बतादें, एशिया के सबसे बड़े बोर्ड यूपी बोर्ड (UP Board Result 2024) की परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (UP Board Exam Result 2024) इसी महीने प्रयागराज माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मुख्यालय से घोषित किया जाएगा। यह परीक्षाफल माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देखा जा सकेगा।

इस साल एग्जाम में इतने स्टूडेंट्स हुए थे शामिल

UPMSP UP Board 10th, 12th Result 2024: मिली जानकारी के अनुसार यूपी बोर्ड में इस साल कुल 29,47,311 छात्र-छात्राओं ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए और 25,77,997 छात्र-छात्राओं ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। पंजीकृत छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 55,25,308 थी। वहीं नकल की सख्ती के चलते तीन लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी।

यूपी बोर्ड रिजल्ट कब और कहां चेक कर सकेंगे

रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपीएमएसपी अप्रैल के आखिरी तीसरे या चौथे सप्ताह में 10वीं और 12वीं के नतीजे एक साथ घोषित कर सकता है। बता दें कि यूपी बोर्ड परिणाम जारी करने की तैयारी में लगा हुआ है। कॉपी चेकिंग का काम भी खत्म हो चुका है। स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके डिजिटल मार्कशीट चेक व डाउनलोड कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें…

Students Fight Video: स्टूडेंट्स में जमकर चले लात घूंसे, सामने आया वीडियो

ऐसे चेक करें रिजल्ट….
  • रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.inपर जाएं
  • होमपेज पर, ‘बोर्ड रिजल्ट’ लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां ‘यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024’ लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना रोल नंबर और सुरक्षा कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें।
  • अपनी प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.