Noida Airport News: एयरपोर्ट पर तमाम कार्यों का केंद्र सरकार के अधिकारियों ने लिया जायजा, कर्मचारियों की तारीफ की
Noida Airport News: नोएडा एयरपोर्ट को लेकर बड़ी खबर है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव वुमलुनमंग वुअलनाम जेवर में बन रहे नोएडा एयरपोर्ट की साइट पर पहुंचे। उन्होंने बारीकियों से नोएडा एयरपोर्ट की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान अफसरों ने कर्मचारियों की पीठ थप-थपाई।
क्या है पूरा मामला
बतादें, नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Noida Airport News) के सचिव वुमलुनमंग वुअलनाम ने जिम्मेदार अफसरों से सवाल-जवाब किए हैं। उन्होंने साइट पर क्वालिटी की भी जांच की, जो संतुष्टि पूर्वक पाई गई। अब वह दिन दूर नहीं है, जब एयरपोर्ट की साइट से हवाई जहाज उड़ने शुरू हो जाएंगे। सबसे पहले ट्रायल होगा। कुल मिलाकर जल्द ट्रायल शुरू हो जाएगा।
रनवे का काम पूरा, लॉन्ग डिस्टेंस फ्लाइट के लिए जरूरी तैयारियां पूरी
एयरपोर्ट के लिए सबसे ज्यादा जरूरी रनवे है। जेवर हवाईअड्डे के लिए अभी एक रनवे बनाया जा रहा है। कार्यदायी एजेंसी और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने शासन को बताया कि रनवे बन गया है। जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से लॉन्ग डिस्टेंस फ्लाइट के लिए जरूरी तैयारियां पूरी हो गई हैं। आने वाली 25 अप्रैल से लॉन्ग डिस्टेंस फ्लाइट का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन उससे पहले पूरा हो गया है। एयरपोर्ट से रोजाना 50 उड़ान रडार बिना किसी परेशानी के उड़ाई जा सकती है। पहले चरण का विकास कार्य सितंबर 2024 में पूरा होने वाला है। दिसंबर 2023 के अंत तक 3,900 मीटर लंबे रनवे का निर्माण पूरा कर लिया गया है।
एटीसी का काम आखिरी दौर में
जानकारी के अनुसार हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) टावर विकसित करने का काम पूरा होने वाला है। एटीसी टावर का सिविल वर्क पूरा हो चुका है। फिनिशिंग का काम आखिरी दौर में है। इस बिल्डिंग पर शीशे लगाने का काम चल रहा है। टावर के लिए जरूरी मशीन, तकनीक और उपकरणों की खरीद कर ली गई है। एटीसी टावर आठ मंजिल का बनाया गया है। एटीसी टावर की ऊंचाई 30 मीटर है और निर्माण इस महीने के बाकी दिनों में पूरा हो जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा एटीसी टावर मार्च तक एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को सौंप दिया जाएगा। इसके बाद टेस्टिंग फ्लाइट शुरू की जाएंगी।
यह भी पढ़ें…
टर्मिनल बिल्डिंग को पूरा होने में लगेगा समय
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने शासन को बताया कि हवाईअड्डे के पहले फेज को पूरा करने के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। जिसमें से 7,371 करोड़ रुपये अब तक खर्च किए जा चुके हैं। टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण पूरा हो चुका है। फिनिशिंग का काम चल रहा है। अगले दो महीनों में यह काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद यात्री टर्मिनल बिल्डिंग का उपयोग कर सकेंगे।