November 22, 2024, 1:18 pm

Govt on Dog Issues: खतरनाक कुत्तों की नस्लों पर लगेगा बैन, केंद्र सरकार ने दिए निर्देश

Written By: गली न्यूज

Published On: Wednesday March 13, 2024

Govt on Dog Issues: खतरनाक कुत्तों की नस्लों पर लगेगा बैन, केंद्र सरकार ने दिए निर्देश

Govt on Dog Issues: देश भर में पिछले कुछ दिनों डॉग अटैक के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। पिछले कुछ दिनों में ऐसी भी घटनाएं सामने आईं, जब पालतू कुत्तों ने किसी को काटा और उसकी मौत हो गई। अब केंद्र सरकार इन खतरनाक नस्ल के कुत्तों के आयात और बिक्री पर बैन लगाने की तैयारी करली है एवं इसके बारे में निर्देश भी दे दिए गए हैं।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक (Govt on Dog Issues) देश भर में पिछले कुछ दिनों पालतू कुत्तों के द्वारा लोगों पर हुए हमलों से जुड़े कई ऐसे मामले आए, जिनमे कुत्तों के काटने से लोगों की मौत हो गई। अब इसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने रोटवीलर, पिटबुल, टेरियर, वुल्फ कुत्तों और मास्टिफ जैसी कई नस्लों के कुत्तों को पालने, प्रजनन और इनकी बिक्री पर रोक लगाने की योजना बनाई है। क्योंकि इन नश्लो के कुत्ते इंसानों की जिंदगी के लिए खतरा हैं। यह प्रतिबंध मिश्रित और क्रॉस सभी नस्लों पर समान रूप से लागू होगा।

राज्यों को लिखा गया पत्र

बताया जा रहा है की इस मामले में राज्यों को पत्र लिखकर निर्देश दिए गए हैं। राज्यों को लिखे पत्र में, पशुपालन और डेयरी विभाग ने स्थानीय निकायों से ऐसे कुत्तों की बिक्री और प्रजनन के लिए कोई लाइसेंस या परमिट नहीं जारी करने की गुजारशि की गई है। साथ ही सभी निर्देशों पर जल्द से जल्द कार्य करने का प्रस्ताव दिया गया है।

यह सलाह एक्सपर्ट्स और पशु कल्याण निकायों की एक कमेटी की रिपोर्ट के बाद आई है, जिसे दिल्ली हाईकोर्ट के एक आदेश के बाद बनाया गया था। विभाग ने कहा कि इन नस्लों के कुत्तों को, जिन्हें पहले से ही पालतू जानवर के रूप में रखा गया है, आगे प्रजनन रोकने के लिए उनकी नसबंदी की जाएगी।

यह भी पढ़ें…

Accident in Society: दर्दनाक हादसा, सोसाइटी की 18वीं मंजिल से गिरा स्टूडेंट, ये है मौत की वजह

इन नस्लों पर लगेगा बैन?

बतादें, कुत्तों की जिन खतरनाक नश्लों पर बैन लगाया जाएगा उनमें मिश्रित और क्रॉस दोनो तरह की नस्लें शामिल हैं। पिटबुल, टेरियर, टोसा इनु, अमेरिकन स्टैफोर्डशायर टेरियर, फिला ब्रासीलीरो, डोगो अर्जेंटीनो, अमेरिकन बुलडॉग, बोसबोएल, कांगल, मध्य एशियाई शेफर्ड डॉग, कोकेशियान शेफर्ड डॉग, दक्षिण रूसी शेफर्ड डॉग और टॉर्नजैक आदि पर बैन लगाने की योजना है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सरप्लैनिनैक, जापानी टोसा और अकिता, मास्टिफ्स, रॉटवीलर, टेरियर्स, रोडेशियन रिजबैक, वुल्फ डॉग्स, कैनारियो, अकबाश, मॉस्को गार्ड, केन कोरसो और बैंडोग के नाम से जाना जाने वाला प्रत्येक कुत्ता इसके अंतर्गत आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.