November 22, 2024, 9:02 am

Noida News: एनटीपीसी रूट पर डायवर्जन लागू, देखें एडवाइजरी

Written By: गली न्यूज

Published On: Friday January 5, 2024

Noida News: एनटीपीसी रूट पर डायवर्जन लागू, देखें एडवाइजरी

Noida News: नोएडा से ट्रैफिक डायवर्जन से जुड़ी एक बड़ी खबर है। अगर आप भी कही यात्रा करने वाले हैं,तो घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी को जरूर देखलें। एडोब चौक से एनटीपीसी सिटी सेन्टर की ओर जाने वाला यातायात मोदी माल चौक होकर सेक्टर-31-25 से गंतव्य की ओर जा सकेगा। असुविधा पर यातायात हेल्प लाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर-24 स्थित एनटीपीसी कार्यालय के पास किसानों के प्रस्तावित धरने को लेकर शुक्रवार सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक यातायात डायवर्ट रहेगा। चालक असुविधा पर यातायात हेल्प लाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं।ट्रैफिक प्लान के मुताबिक सेक्टर-60 से एलिवेटेड के नीचे आकर निठारी की ओर जाने वाले वाहन गिझौड़ चौक से बाएं मुड़ कर होशियारपुर तिराहा होकर निकल सकेंगे। सेक्टर-60 से एलिवेटेड के नीचे आकर सेक्टर-12, सेक्टर-20, सेक्टर-22 आदि की ओर जाने वाला यातायात गिझौड़ चौक से दाएं मुड़ कर सेक्टर-57 चौक होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा।

Advertisement
Advertisement

सेक्टर-18 से एलिवेटेड के नीचे आकर सेक्टर-54, सेक्टर-57, सेक्टर-58, सेक्टर-60 आदि की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-31-25 चौक से बाएं मुड़ कर मोदी माल चौक होकर निकल सकेगा।सेक्टर-18 से एलिवेटेड के नीचे आकर सेक्टर-52, सेक्टर-53, सेक्टर-54, सेक्टर-60 आदि की ओर जानेवाला यातायात सेक्टर-31-25 चौक से दाएं मुड़ कर लाॅजिक्स माल होकर जा सकेगा। एडोब चौक से एनटीपीसी सिटी सेन्टर की ओर जाने वाला यातायात मोदी माल चौक होकर सेक्टर-31-25 से गंतव्य की ओर जा सकेगा।

यह भी पढ़ें…

Greater Noida News: धरने पर बैठे सीटू नेता को बाउंसरों ने पीटा, जानें क्या है मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published.