नोएडा : सुपरटेक के ट्विन टॉवर गिराने का काम शुरु, निवेशकों की बड़ी जीत
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नोएडा के सेक्टर 93 में स्थित सुपरटेक एमरल्ड कोर्ट के ट्विन टॉवर को तोड़ने का काम शुरु हो गया है। एडिफिस एजेंसी के करीब 200 मजदूर और इंजिनियरों की टीम इ दो टॉवर्स को तोड़ने के काम में जुट गई है।
इंजीनियर बिल्डिंग के से ग्रिल,खिड़की और ईंट निकलवा रहे हैं। इसके साथ ही ब्लास्ट कर इस बिल्डिंग को इस तरह से गिराया जाएगा कि आसपास के किसी बिल्डिंग को नुकसान ना पहुंचे। अगले दो दिन में ब्लास्ट का डिजाइन कर एजेंसी देगी। आपको बता दें कि 22 मई को दोनों टावर को पूरी तरह से ढहा दिया जाएगा। http://gulynews.com को मिली जानकारी के मुताबिक ब्लास्ट के दौरान बिल्डिंग में लगे लोहे और लकड़ी की चीज छिटककर खतरा न बने इसलिए इन्हें समय रहते निकाला जा रहा है। इसके लिए बड़ी तैयारी की गई है.. एडिफिस एजेंसी ने दक्षिणी अफ्रीका की जेट डेमोलिशन एजेंसी को इस काम के लिए अपना सहयोगी बनाया है।