November 25, 2024, 8:39 pm

Delhi News: खुशखबरी, अब नहीं होना पड़ेगा पार्किंग के परेशान, दिल्ली की सबसे बड़ी बहुमंजिला में पार्किंग का ट्रायल रन शुरू

Written By: गली न्यूज

Published On: Thursday December 7, 2023

Delhi News: खुशखबरी, अब नहीं होना पड़ेगा पार्किंग के परेशान, दिल्ली की सबसे बड़ी बहुमंजिला में पार्किंग का ट्रायल रन शुरू

Delhi News: दिल्ली (Delhi)जैसी मेट्रोपालिटन सिटी में वाहन पार्किंग की समस्या एक बहुत बड़ी समस्या मानी जाती है। लेकिन अब पार्किंग को लेकर परेशान होने वाले लोगों के लिए एक बहुत राहत भरी खबर सामने आई है। क्योंकि हम आपको एक ऐसी जगह बताने जा रहे हैं जहां पर बड़ी आसानी से अपना वाहन पार्क कर सकते हैं। दरअसल दिल्ली की सबसे बड़ी बहुमंजिला कार पार्किंग चांदनी चौक गांधी मैदान में बनकर तैयार हो गई है, अगले हफ्ते तक इसे खोलने की तैयारी है। कहीं कोई कमी न रह जाए ये जांचने के लिए इसका ट्रायल रन शुरू किया गया है। यहां दो और चार पहिया वाहनों की फ्री पार्किंग हो रही है। इसके खुलने के बाद यहां एक साथ 2338 कारें पार्क हो पाएंगी। तब पार्किंग का शुल्क भी निर्धारित किया जाएगा। लेकिन अभी ट्रायल शुरू हो गया है, और अभी वहां पार्क करने के लिए कोई फीस नहीं ली जा रही है।

क्या है पूरी खबर…

जानकारी के मुताबिक दिल्ली (Delhi)नगर निगम ने PPP (सरकारी निजी सहयोग) आधार पर एक आधुनिक सुविधाओं से भरपूर छह मंजिला पार्किंग और शॉपिंग कॉप्लेक्स बनाया है।इस गांधी मैदान बहुमंजिला कार पार्किंग खुल जाने के बाद चांदनी चौक इलाके में पार्किंग की समस्या खत्म हो जाएगी। यहां पर कार पार्किंग करने के लिए आने पर आधुनिक सुविधाओं का एहसास भी होगा। इस पार्किंग की तीन मंजिला बिल्डिंग पार्किंग के लिए होगी और एक तल बिजनेस की गतिविधियों के लिए रखा जायेगा। सबसे ऊपर की दो मंजिलें शॉपिंग कॉम्पलेक्स होंगी। यहां पर आप वाहन पार्क करने के साथ शॉपिंग भी कर सकेंगे।

पार्किंग के अंदर अलग-अलग ब्लॉक और फायर इक्यूपमेंट उपलब्ध रहेंगे

बतादें की पार्किंग के अंदर अलग-अलग ब्लॉक और फायर इक्यूपमेंट के अलावा फायर एलार्म, भी अपलब्ध रहेंगे। सभी मंजिलों पर आने जाने के लिए लिफ्ट, एलईडी लाइटों की सुविधाएं भी मिलेंगी । एमसीडी ने समझौते के तहत ओमेक्स के सहयोग से 18524 वर्गमीटर क्षेत्रफल ये बहुमंजिला कार पार्किंग व शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनाया है। इसके 75 फीसदी जगह का उपयोग निगम करेगा और 25 फीसदी जगह ओमेक्स उपयोग करेगा। इस पर सहमति बनाई गई है।

यह भी पढ़े...

Delhi News: खुशखबरी, दिल्ली की सड़को पर जल्द ही दौड़ेंगी बाइक एंबुलेंस, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया टेंडर..सभी को मिलेगा समय पर इलाज

फास्टैग से पार्किंग शुल्क का भुगतान किया जाएगा

यहां कार पार्किंग के लिए आने पर लोगों के समय की बचत होगी। पार्किंग शुल्क का भुगतान करने लिए फास्टैग की सुविधा मिलेगी। निगम अधिकारियों ने कहा है कि ह्यूमन इंटरफेयर नहीं होने से पार्किंग में न केवल समय की बचत होगी, बल्कि किसी भी प्रकार से भ्रष्टाचार होने की संभावना भी न के बराबर होगी। पार्किंग के रखरखाव की जिम्मेदारी पूरी तरह से निर्माण कंपनी ओमेक्स की होगी। पार्किंग के लिए आने पर किसी प्रकार की समस्या होने पर इसका समाधान निगम की तरफ से किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.