Guru Dronacharya Fair: आज गौतमबुद्ध नगर के सभी स्कूलों में क्यों है छुट्टी ? ये है वजह
Guru Dronacharya Fair: आज गौतमबुद्ध नगर के सभी स्कूलों में छुट्टी है. क्योंकि आज ग्रेटर नोएडा के दनकौर में गुरु द्रोणाचार्य मेले (Guru Dronacharya Fair) का आयोजन होना है. जिसके मद्देनजर आज (12 सितंबर) को जिले के सभी स्कूलों में एक दिन की छुट्टी की गई है. यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) ने दी.
डीआईओएस डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि शासन ने 30 दिसंबर 2022 और 2 मार्च 2023 को जारी आदेश में गुरु द्रोणाचार्य मेले के लिए स्थानीय अवकाश की घोषणा की की थी. उस आदेश के तहत गौतमबुद्ध नगर जिले के सभी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सभी सरकारी और गैर सरकारी इंटर कालेज, सहायता प्राप्त विद्यालय और गैर सहायता प्राप्त विद्यालयों के अलावा सीबीएसई और आईसीएसई से संबंद्ध सभी स्कूलों में आज (12 सितंबर) एक दिन का अवकाश है.
ये भी पढ़ें-
Firecracker ban in Delhi: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, इस साल भी दीवाली पर बैन रहेंगे पटाखे
उन्होंने बताया कि इस अवकाश के बारे में पहले ही सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को सूचना दे दी गई थी, उन्होंने बताया कि इस आदेश का सख्ती से पालन कराया गया है. अगर, किसी ने प्रशासन के इस आदेश का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.