Greater Noida fraud news: ग्रेटर नोएडा में महिला के साथ ठगी, कहां- पांच खंभों तक पीछे मुड़कर मत देखना, बन जाएगा आपका मकान और फिर…
Greater Noida fraud news: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ठगी करने के अलग-अलग तरीके सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. ग्रेटर नोएडा में एक महिला के साथ एक ठग ने अपनी बातों में उलझा कर सोने के कुंडल और अन्य सामान ठग (Woman fraud in Greater Noida) लिया. महिला उसकी बातों में आकर बिना मुड़े आगे चलती रही. कुछ दूर चलने के बाद महिला ने पीछे मुड़कर देखा, तो आरोपी उसके कुंडल और सामान लेकर फरार हो चुका था. इस मामले में पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की है. पुलिस जांच कर रही है.
क्या है पूरा मामला ?
ग्रेटर नोएडा के नवादा निवासी लक्ष्मी चौहान जेपी ग्रीन में काम करती है. बताया गया है कि गुरुवार को वह काम करने के लिए जेपी ग्रीन में जा रही थी. इस दौरान जेपी स्पोर्ट्स गेट के सामने उन्हें एक युवक ने रोक लिया. युवक ने पूछा कि क्या आपका मकान बन गया है. इस पर महिला ने कहा कि अभी नहीं बना काम रुका हुआ है. इस पर आरोपी ने महिला को झांसे में लेने के लिए एक कागज उठाया और उस पर फूंक मार कर आग जला दी. इसके बाद आरोपी ने अपनी बातों में उलझा कर महिला को अपनी-अपने विश्वास में ले लिया.
ये भी पढ़ें-
आरोपी ने महिला से कहा कि आपका मकान बन जाएगा. आपने जो कानों में कुंडल पहने हैं वह और अपना सामान उसे दे दें. महिला उसकी बातों में आ गई और कुंडल और सामान दे दिया. इसके बाद आरोपी ने नीचे से कुछ मिट्टी उठाकर महिला को दी. आरोपी ने कहा कि वह बिना पीछे देखें पांच खंभों तक सीधी चली जाए और इसके बाद इसे फेंक देना. इसके बाद आपका मकान जल्द ही बन जाएगा. महिला मिट्टी फेंकने के लिए आगे चलती रही. फेंकने के बाद महिला ने पीछे मुड़कर देखा तो आरोपी उसके कानों के कुंडल और उसका सामान लेकर वहां से फरार हो चुका था. इस मामले में पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.