Noida crime: ग्रेटर नोएडा में पार्ट टाइम जॉब के नाम पर ठगी, ऐसे रहें सावधान
Noida crime: ग्रेटर नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पार्ट टाइम जॉब के नाम पर एक युवक से 1.20 लाख रुपये की ठगी हो गई है. जैसे ही युवक को ठगी का पता चला उसने पुलिस में इसकी शिकायत कर केस दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 8 मार्च को ठगी की गई.
क्या है मामला ?
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर जू-2 निवासी भरत सिंह के साथ पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 1.20 लाख रुपये की ठगी हो गई है. जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस में की है. पुलिस को दी शिकायत में भरत ने कहा कि आठ मार्च को उसके व्हाट्सएप पर पार्ट टाइम जॉब का संदेश आया था. उसमें एक लिंक भी दिया गया था. लिंक में बताया गया था कि कुछ पैसा जमा करोगे तो बढ़कर वापस आएंगे. इस पर पीड़ित ने पहली बार 200 रुपये जमा किए तो 250 रुपये वापस आ गए. उसके बाद पीड़ित ने कई बार में 1.20 लाख रुपये जमा करा दिए. लेकिन उसे पैसे वापस नहीं मिले. आरोपियों ने पीड़ित से 2 लाख और का ट्रांजक्शन कराने को कहा. जिसके बाद पीड़ित ने केस दर्ज करा दी.
ये भी पढ़ें-
Gurugram news: खाने के पैसे मांगे तो होटल संचालक को पीटा, काउंटर से लूटा कैश
पुलिस ने बताया कि उनके पास ठगी का एक मामला आया है. जिसमें युवक के साथ 1.20 लाख की ठगी हुई है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.
आनलाइन धोखाधड़ी से कैसे रहें सावधान
- अगर पांच लाख से ज्यादा रकम की ठगी हो तो साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं.
- पांच लाख से कम की रकम हो तो जिला पुलिस स्टेशन में शिकायत लेकर जाएं.
- 1930 नंबर पर काल करें. वहां शिकायत को फीड कर लिया जाता है. वहां से रियल टाइम ट्रैकिंग होती है.
- cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं.
- वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मिलें.
- यदि उत्तर प्रदेश में शिकायत दर्ज करानी हो तो upcop अप्लीकेशन डाउनलोड कर उस पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
- बिना देर किए अपने बैंक को सूचित करें.
- लाटरी और इनाम के नाम पर धोखाधड़ी से बचे.