सुपरटेक बिल्डर पर धोखाधड़ी का एक और आरोप, अबकी 425 करोड़ का किया धोखा, ‘अरोड़ा परिवार’, योगेश गोस्वामी समेत 34 पर केस दर्ज
बिल्डर सुपरटेक ( Supertech Builder) की धोखाधड़ी के किस्से खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। फ्लैट खरीदारों से उसके ठगी के किस्से तो आम हैं अब बैंक और फाइनेंशियल इंस्टिट्युशन को भी चुना लगा रहा है। ताजा मामला इंडियाबुल्स फाइनेंस (Indiabulls Finance) कंपनी से जुड़ा है। जिसके बाद इंडियाबुल्स फाइनेंस ने सुपरटेक के एमडी, उनके परिवार समेत 34 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है।
क्या है पूरा मामला ?
सुपरटेक के डायरेक्टर्स समेत कई लोगों पर इंडियाबुल्स फाइनेंस (Indiabulls Finance) ने गंभीर आरोप लगाए हैं। https://gulynews.com को मिली जानकारी के मुताबिक इंडियाबुल्स फाइनेंस ने बिल्डर सुपरटेक (Supertech Builder) पर धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए हैं। आरोप है कि बिल्डर सुपरटेक ने गिरवी रखी संपत्तियों को भी धोखे से बेच दिया है। सुपरटेक के इस हरकत से कंपनी को करीब 425 करोड़ का नुकसान हुआ है।
कहां दर्ज हुआ केस
इंडियाबुल्स फाइनेंस कंपनी ने नोएडा के सेक्टर 126 थाना में यह मुकदमा दर्ज कराया है। इस मुकदमे में आरोप लगाया है कि सुपरटेक के सेक्टर 94 स्थित सुपरनोवा (Supernova Sector 94 Noida) बिल्डिंग के एस्टेलर टॉवर के 1293 यूनिट को इंडियाबुल्स फाइनेंस के पास गिरवी रखा था. 1293 यूनिट का कुल एरिया 7 लाख 4 हजार 393 स्कवायर फीट है। लेकिन बिल्डर ने गिरवी रखे इस पूरे एरिया को बेच दिया।
किस-किस पर हुआ केस
- सुपरटेक ग्रुप से एमडी आरके अरोड़ा, डायरेक्टर मोहित अरोड़ा, डिप्टी एमडी संगीता अरोड़ा
- सुपरटेक रियलटर्स प्राइवेट लिमिटेड से डायरेक्टर नीतीश अरोड़ा, डायरेक्टर मोहित वर्मा, गोविंद सिंह बिष्ट, मोहित अरोड़ा
- अंजनेय डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड से श्याम प्रसाद साहु, एसके चौधरी
- रिवेटल रियलटी प्राइवेट लिमिटेड से नीतीश अरोड़ा, मोहित वर्मा, एसी अरोड़ा, जीएल खेड़ा, शैलेन्द्र पालीवाल, विशाल कुमार, असीन कोहली
- डॉलफिन बुल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड के आलोक कुमार, गोविंद सिंह बिष्ट, संजय अरोड़ा, अशोक भल्ला
- हनी बिल्डर्स लिमिटेड के योगेश गोस्वामी, यज्ञना ब्राह्मण, अनिल कुमार सेठ, जीएल खेड़ा
- सिम्फनी रियलटर्स प्राइवेट लिमिटेड से एसके चौहान, दिवाकर झा
- डीएससी स्टेट डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के नीतीश अरोड़ा और मोहित अरोड़ा
- एएसपी सरीन रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड के योगेश गोस्वामी, प्रदीप गोयल और अनिल जैन का नाम शामिल है
साफ है कि एक बार फिर बिल्डर सुपरटेक और उससे जुड़े लोगों पर संगीन आरोप लगे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि दिवालिया के कगार पर खड़ी इस कंपनी के अभी और कितने धोखे के किस्से सामने आते हैं।
यह भी पढ़ें:-