Noida news: नोएडा की इस सोसायटी में फिर गिरा प्लास्टर, बाल-बाल बचा व्यक्ति
Noida news: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू सोसायटी (Samruddhi Grand Avenue Society) में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. यहां सोसायटी के एक टावर की लॉबी में प्लास्टर का बड़ा हिस्सा गिर गया. एक दौरान एक व्यक्ति लॉबी से गुजर रहा था, प्लास्टर की चपेट में आने से व्यक्ति बाल-बाल बचा. गनीमत रही कि उससे कोई नुकसान नहीं हुआ. घटना के बाद से सोसायटी वालों में काफी गुस्सा है. वहीं, प्लास्टर की क्वालिटी को लेकर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं. घटना सोमवार सुबह की है.
सोसायटी के लोग बिल्डरों पर बिल्डिंग बनाने के दौरान खराब सामग्री के इस्तेमाल के आरोप लगते रहे हैं. आए दिन दिल्ली-एनसीआर, नोएडा में ऐसे हादसे होते रहते हैं. ऐसे में बिल्डिगों में रहने वाले आरोप लगाते हैं कि बिल्डर खराब सामग्री का इस्तेमाल मकान बनाने में करते हैं, जिसके चलते हादसे होते हैं
ये भी पढ़ें-
fire in Coaching Center: नोएडा में एक कोचिंग सेंटर में लगी आग, बच्चों की ऐसे बचाई जान
बता दें कि, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में प्लास्टर गिरने की समस्या काफी ज्यादा है. काफी बार ऐसा देखा गया है कि काफी बड़ा-बड़ा नुकसान हुआ है.