November 22, 2024, 11:18 pm

Arun Vihar RWA Election: अरुण विहार आरडब्ल्यूए चुनाव संपन्न, ब्रिगेडियर अशोक हक बने अध्यक्ष

Written By: गली न्यूज

Published On: Monday January 30, 2023

Arun Vihar RWA Election: अरुण विहार आरडब्ल्यूए चुनाव संपन्न, ब्रिगेडियर अशोक हक बने अध्यक्ष

Arun Vihar RWA Election: नोएडा के अरुण विहार हाउसिंग सोसायटी (Arun Vihar Society) में आरडब्ल्यूए का चुनाव करवाया गया. जिसमें शहर के जाने-माने समाजसेवी और पूर्व सैनिक ब्रिगेडियर अशोक हक अध्यक्ष चुने गए हैं. उन्होंने अपने कॉम्पीटीटर कर्नल विजय सिंह को 120 वोटों से हराया. तीन उम्मीदवारों को उपाध्यक्ष चुना गया है. वार्ड डायरेक्टर के पांच परिणाम घोषित किए गए हैं. चुनाव अधिकारी कर्नल एके कालरा ने बताया कि परिणामों का डिटेल्स सोमवार को सोसाइटी के नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित किया जाएगा. वहीं, वाइस चेयरपर्सन पद पर अनीता अरोरा चुनाव जीत गई हैं. बता दें कि, चुनाव रविवार को कराया गया.

चुनाव अधिकारी कर्नल एके कालरा ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए ब्रिगेडियर अशोक को 630 वोट मिले हैं. उनके कॉम्पीटीटर कर्नल विजय सिंह को 510 वोट मिले हैं. इस तरह ब्रिगेडियर अशोक हक 120 मतों से चुनाव जीत गए हैं. बता दें कि, ब्रिगेडियर अशोक हक कनफेडरेशन ऑफ एनसीआर  रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (Confederation of NCR Resident Welfare Association) के संस्थापक सदस्य और उपाध्यक्ष भी हैं. ब्रिगेडियर हक नोएडा शहर के अग्रणी समाजसेवियों में गिने जाते हैं. चुनाव अधिकारी ने बताया कि वाइस चेयरपर्सन पद पर अनीता अरोरा चुनाव जीत गई हैं.

ये भी पढ़ें-

Noida safe city: नोएडा को बनाया जाएगा सेफ सिटी, 80 करोड़ रुपए होंगे खर्च

चुनाव अधिकारी कर्नल एके कालरा ने बताया कि वाइस चेयरपर्सन पोस्ट के लिए 3 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. अनीता अरोरा को 543 वोट मिले हैं. उनके कॉम्पीटीटर मेजर शर्मा को 489 वोट मिले हैं. तीसरे उम्मीदवार प्रमोद अग्रवाल को केवल 85 वोट मिले हैं. इस तरह अनीता अरोरा 146 मतों से जीत गई है. पांच वार्ड डायरेक्टर के परिणाम घोषित किए गए हैं. वार्ड-2 के डायरेक्टर कर्नल आरआर नारा चुने गए हैं. वार्ड-6 के डायरेक्टर कर्नल दिनेश तंवर, वार्ड-9 के डायरेक्टर आरके अहलूवालिया और वार्ड-12ए के डायरेक्टर राकेश चंद्रा निर्वाचित हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.