Ghaziabad news: गाजियाबाद के यशोदा हॉस्पिटल कौशाम्बी ने आयोजित किया निशुल्क मेडिकल कैंप, लोगों को मिला लाभ
Ghaziabad news: गाजियाबाद के यशोदा हॉस्पिटल कौशाम्बी (Yashoda Hospital Kaushambi) लोगों के लिए हमेशा बेहतर काम करती आ रही है. एक बार फिर यशोदा हॉस्पिटल ऐसे ही काम को लेकर चर्चा में है. दरअसल यशोदा हॉस्पिटल कौशाम्बी और सेक्टर 5 के DiViNiTi School वसुंधरा के निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया. यह आयोजन सनराइज ग्रीन इंदिरापुरम (Sunrise Green Indirapuram) के वेलफेयर सेंटर में किया गया.
इस मेडिकल कैंप में रेसिडेंट्स और सपोर्ट स्टाफ के लिए निशुल्क रक्तचाप, शुगर, ECG , PFT टेस्ट आदि के साथ-साथ निशुल्क फिजिशियन, आहार विशेषज्ञ (dietician), डेंटल सर्जन और फ़िज़ियोथेरेपिस्ट डॉक्टर्स के द्वारा दिया गया. जिसका लाभ बहुत लोगों को मिला है.
ये भी पढ़ें-
https://gulynews.com/recruitment-for-officer-posts-in-bank-of-maharashtra/
सनराइज ग्रीन इंदिरापुरम के संयुक्त सचिव शशि शेखर पांडेय ने कैंप के आयोजक सदस्यों में (अरविंद सिंह, अजय अग्रवाल, सौरभ मित्तल आदि), यशोधा हॉस्पिटल के सदस्य और साथ में DiViNiTi School के संचालक गौरव मित्तल का आभार जताया. साथ ही भविष्य में ऐसे कैंप लोगों के लिए आयोजित करते रहने का आश्वासन भी दिया. इस कैंप से लोगों में खुशी देखने को मिली.