students protest: टीचर की कमी से परेशान बच्चे, स्कूल प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन
students protest: फरीदाबाद (Faridabad)के एक स्कूल में क्लास में टीचर न होने की वजह से स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन किया. सराय गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Sarai Government Model Senior Secondary School)में टीचर न होने की वजह से प्रदर्शन किया गया. स्टूडेंट्स का आरोप हैं कि टीचर पिछले डेढ़ साल से कई क्लासों में नहीं है. टीचर न होने की वजह से 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को पढ़ाई में परेशानी आ रही है.
स्कूल में टीचर की मांग
स्टूडेंट्स ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से क्लासरूम में टीचर की मांग की जा रही है पर अब तक पूरी नहीं हुई है. स्टूडेंट्स ने यह भी आरोप लगाया कि जो टीचर स्कूल में है. वह भी पढ़ाने के लिए क्लासरूम में नहीं आते. सभी स्टूडेंट्स ने स्कूल के गेट पर बैठकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें-
Kanpur news: महिला ने सरेआम सिपाही को पीटा, कपड़े फाड़े, कई महिलाओं के साथ संबंध का लगाया आरोप
स्कूली छात्रों ने सराय टोल टैक्स पर ट्रैफिक रोककर अपना विरोध प्रदर्शन किया. सभी स्टूडेंट्स की मांग स्कूल में जल्द ही टीचर नियुक्त किए जाए. स्टूडेंट्स के विरोध प्रदर्शन की वजह से सराय टोल टैक्स पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा. मौके पर भारी पुलिस बल भी मौजूद. ट्रैफिक खुलवाने के लिए पुलिस मशक्कत कर रही है.