Moto G53: इतना सस्ता लॉन्च हुआ Motorola का Smartphone, फीचर्स जानकर धड़क उठेगा दिल
Moto G53: Motorola ने एक ईवेंट में Moto X40 फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, जो Snapdragon 8 Gen 2 के साथ आता है. इसके अलावा कंपनी ने एक और मिड-रेंज स्मार्टफोन पेश किया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. इसकी कीमत भी 11 हजार रुपये से कम है. इस मॉडल का नाम Moto G53 है. फोन में 50MP का धांसू कैमरा, 5000mAh की बैटरी और बड़ी स्क्रीन मिलती है. आइए जानते हैं Moto G53 की कीमत और फीचर्स…
भारत में Moto G53 की कीमत
Moto G53 के 4GB+128GB वैरिएंट की कीमत 10,684 रुपये है. 8GB + 128GB वैरिएंट वाले की कीमत 13,006 रुपये है. फोन दो कलर (ब्लैक और ग्रे) में आया है. फोन को फिलहाल सिर्फ चीनी मार्केट में पेश किया गया है. उम्मीद है फोन को जल्द ही ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Noida top news: नोएडा में बिल्डर एकजुट होकर पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, लगाई गुहार
Moto G53 में 6.5-इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120HZ का रिफ्रेश रेट और 720 x 1600 पिक्सल का रिजॉल्यूशन मिलता है. फोन में 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है, जिसको 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. डिस्प्ले पंच-होल कटआउट डिज़ाइन के साथ आता है.
Moto G53 कैमरा
Moto G53 बैटरी
Moto G53 में 5000mAhकी तगड़ी बैटरी मिलती है, जिसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. Moto G53 का वजन भी काफी लाइट होगा इसका वजन सिर्फ 183 ग्राम है. इसका माप 162.7 x 74.6 x 8.1mm है.