Delhi acid attack: दिल्ली में मासूम लड़की पर फेंका तेजाब, चेहरा झुलसा। खौफनाक वीडियो में कैद पूरी वारदात
Delhi acid attack: दिल्ली के द्वारका मोड़ इलाके में एक स्कूली छात्रा पर एक लड़के ने तेजाब फेंका (Boy throws acid on schoolgirl in Delhi) है. घटना सुबह करीब नौ बजे की है. पीड़ित छात्रा को सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार लड़का लड़की एक-दूसरे को पहचानते है. लड़की बारहवीं की छात्रा है. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
क्या है मामला ?
दिल्ली के द्वारका मोड़ इलाके में एक स्कूली छात्रा पर एक लड़के ने तेजाब फेंका है. घटना बुधवार सुबह 9 बजे के करीब का है. छात्रा को सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक, लड़के और छात्रा की आपस में पहचान थी. छात्रा 12वीं क्लास में पढ़ती है. हालांकि लड़के ने छात्रा पर तेजाब क्यों फेंका, यहां अभी तक साफ नहीं हो पाया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
वीडियो देखें-
#दिल्ली के #द्वारका में एक लड़के ने एक लड़की पर तेजाब फेंका। घटना सुबह करीब नौ बजे की है। लड़की को #सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया।#AcidAttack#Delhi#GirlAttack#Gulynews#DelhiAcidAttack#LatestNews pic.twitter.com/TJYRPudGmC
— Guly News (@gulynews) December 14, 2022
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि- द्वारका मोड़ इलाके में सामने की ओर से एक बाइक पर दो लड़के सवार होकर आ रहे है. जिसमें से पीछे बैठा एक लड़का रोड किनारे खड़ी एक लड़की पर तेजाब फेंक देता है और वहां से फरार हो जाता है. लड़की चीखने चिल्लाने लगती है और एक ओर भागने लगती है. आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक बहुत देर हो गई.
ये भी पढ़ें-
पुलिस का बयान
पुलिस ने बताया कि दिल्ली के द्वारका जिले के इलाके में एक लड़के ने एक छात्रा पर तेजाब फेंक दिया है. घटना सुबह करीब नौ बजे की है. बच्ची को सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है. दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे है.
क्या कहा है दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने-
द्वारका मोड़ के पास एक स्कूली छात्रा पर तेज़ाब फेंका। हमारी टीम पीड़िता की मदद के लिए अस्पताल पहुँच रही है। बेटी को इंसाफ़ दिलाएँगे। दिल्ली महिला आयोग सालों से देश में तेज़ाब बैन करने की लड़ाई लड़ रहा है। कब जगेंगी सरकारें?
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) December 14, 2022