Police Car Hit Children: पुलिस की पेट्रोलिंग कार ने 2 बच्चों को मारी टक्कर
Police Car Hit Children: बागपत (Baghpat) में पुलिस की पेट्रोलिंग कार (Police Patrol Car) ने 2 बच्चों को टक्कर मार दी. इस हादसे का CCTV वीडियो वायरल हो रहा है. इस मामले में एसपी बागपत ने सीओ बागपत को जांच सौंपी है.
यूपी के बागपत में पुलिस (Baghpat Police) की तेज रफ्तार डायल 112 गाड़ी ने दो बच्चों को टक्कर (Police Car Hit Children) मार दी. ये पूरा मामला हवेली रोड का है. घटना का CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि तेजी से आ रही पुलिस की पेट्रोलिंग कार (Police Patrol Car) की चपेट में दो बच्चे आ जाते हैं. ये देख पास खड़े लोग तुरंत बच्चों की मददे के लिए दौड़ते हैं.
पढ़ें: https://gulynews.com/fire-breaks-out-in-a-paper-factory/
इस घटना में घायल दोनों बच्चों को मौके पर लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. एसपी बागपत ने बताया कि ‘बच्चों को मामूली चोट आई है. मैं बच्चों से मिलने उनके घर पर गया था. इस मामले में सीओ बागपत जांच सौंपी गई है. वहीं घायल बच्चों के परिजनों ने आरोप लगाया कि टक्कर मारने के बाद पुलिसकर्मी गाड़ी से नीचे तक नहीं उतरे और बच्चों का इलाज कराए बिना ही चले गए.