Income tax Raid: नोएडा में यहां पड़े इनकम टैक्स के छापे, बड़ी कार्रवाई
Income tax Raid : नोएडा के गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग फॉर्म (Garment manufacturing form) के ठिकानों पर पिछले 24 घंटों से लगातार छापेमारी की जा रही है. यह छापेमारी सेक्टर-65 में GST और इनकम टैक्स विभाग की टीम कर रही है. अब तक छापेमारी में टीम ने करीब 65 लाखों रुपए बरामद किए है. कागजों की छानबीन के बाद टैक्स चोरी के सबूत भी मिले है. कंपनी पर करोड़ों रुपए की चोरी का आरोप है.
क्या है मामला ?
https://gulynews.com को मिली जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स विभाग को गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग एस यूनाइटेड एक्सिम प्राइवेट लिमिटेड (Garment Manufacturing Ace United Exim Private Limited) में टैक्स चोरी की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर विभाग की कई टीम अलग-अलग जगहों पर छापेमारी (Income tax raid in garments factory) की।
सूचना के आधार पर बताया जा रहा है कि कंपनी ने करीब 55 लाख का फर्जीवाड़ा किया है.जांच कर रही टीम को कई सबूत मिले है.