November 23, 2024, 9:00 am

Mahagun Mascot Society:मेंटेनेंस एजेंसी बदलने को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल, पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया

Written By: गली न्यूज

Published On: Friday September 30, 2022

Mahagun Mascot Society:मेंटेनेंस एजेंसी बदलने को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल, पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया

Mahagun Mascot Society: सोसाइटी में अक्सर लोग मेंटेनेंस को लेकर तमाम तरह की शिकायतें करते है. वहीं, अब दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) की महागुन सोसाइटी (Mahagun Mascot Society) में मेंटेनेंस एजेंसी बदलने को लेकर जमकर लाठी डंडे चले. जिसका विडियो सोशल मीडिया ( Viral Video) पर तेजी से वायल हो रहा है.

क्या है मामला?

https://gulynews.com को मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद (Ghaziabad)  में महागुन सोसाइटी (Mahagun Mascot Society) में मेंटेनेंस एजेंसी बदलने को लेकर हंगामा हो गया. मामला इतना बढ़ गया की दो टीमों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे. सोसायटी में एओए (AoA) में वर्चस्व को लेकर ये लड़ाई इतनी बढ गई की सोसाइटी के बाहर जाम लग गया. आरोप है कि एओए (AoA) में चार साल तक काबिज रहा गुट मेंटेनेंस एजेंसी बदलना चाहता है, जबकि कुछ दिन पहले चुनी गई एओए इसका विरोध कर रही है. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जानकारी के मुताबिक एओए के पुराने पदाधिकारियों पर बाउंसर बुलाकर हमले करने का भी आरोप है . बाउंसर ने गार्ड और लोगों से गेट पर मारपीट की. जो की  वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है. वीडियो में गेट के दोनों ओर खड़े लोग एक दूसरे पर डंडे से वार करते दिख रहे हैं.

पुलिस ने की कार्रवाई

गाजियाबाद में महागुन सोसाइटी (Mahagun mascot Society) में मेंटेनेंस एजेंसी बदलने को लेकर हंगामा को पुलिस ने शांत कराया. सोसाइटी के बाहर लगे जाम को भी पुलिस ने खुलवाया. वहीं, जाम लगाने को लेकर तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है. यह कोई पहला मामला नहीं है जब इस तरह के मामले सोसाइटी पर अधिकार को लेकर आए हैं। इसके पहले भी कई बार ऐसे आरोप एओए पर भी लगते आए हैं। कई बार बिल्डर भी इस तरह की हरकतों में रहता है और लोगों को उकसा कर ऐसे हालात पैदा करता है।

यह भी पढ़ें:-

Fire Caught Global Foyer mall:गुरुग्राम में ग्लोबल फ़ोयर मॉल में लगी आग, दमकल की गाड़ियों ने दो सुरक्षा गार्डों को बचाया

Leave a Reply

Your email address will not be published.