Noida: रंग लाएगी मुहिम, सड़क पर सुरक्षा के लिए खास पहल
गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस के तत्वावधान में नोएडा की 7X वेलफेयर टीम, ट्रैफिक वालंटियर्स और फेलिक्स हॉस्पिटल के सहयोग से रजनीगंधा चैराहे पर लोगो को यातायात नियम के प्रति जागरूक किया गया। इस अभियान के तहत खास तौर से दो पहिया वाहन वाले को आईएसआई (ISI) हेलमेट लगाने के बारे में बताया और समझाया गया । साथ ही प्लास्टिक की टोपी न लगाने की हिदायत दी गई। अभियान के दौरान कार में भी बहुत से लोग बेल्ट नहीं लगाते दिखे उन्हें उसके बारे में समझाते हुए सुरक्षा की बारीकियों के बारे में बताया गया और सीट बेल्ट लगाने हेतु समझाया गया । इन सबके साथ ही ई रिक्शा (E-Riksha) वालो को लेन में चलने के बारे में बताया गया जिससे रास्ते फ्री रहे और जाम न लगे ।
7X वेलफेयर टीम यह मानती है कि आम जनता के सहयोग से और ऐसे अभियान के माध्यम से लोगो को जागरूक करते हुए ही दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है । बहुत से वाहन चालक अभियान से प्रभावित होकर ट्रैफिक वालंटियर्स भी बने और बाकियों को जागरूक करते दिखे। एनसीआरबी (NCRB) की 2020 की रिपोर्ट ये बताती है कि लगभग 1.31 लाख लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवा बैठे हैं , अगर हर घंटे की बात करे तो देश में लगभग 14 से 15 लोगो की मौत हो जाती है । ऐसे में देखा गया हैं कि अगर दुर्घटना होने पर समय से लोगो को अस्पताल पहुचा दिया जाए तो दुर्घटनाओं में 50% की कमी लाई जा सकती है। फेलिक्स हॉस्पिटल की तरफ से एम्बुलेंस और प्रथम उपचार की व्यवस्था भी की जा रही है जिससे किसी भी स्तिथि में दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। लोगो का हेलमेट न लगाना , वाहन तेज चलाना, उल्टा चलना, शराब पीके वाहन चलाना, ट्रैफिक के नियम की अनदेखी करना ही विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं के कारण होते है।
साथ ही टीम नोएडा ट्रैफिक सेल को भी आगे आकर विभिन्न चौराहों की खामियों को दूर करने की जरूरत है जिससे यातायात को सुगम बनाया जा सके और दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। 7X वेलफेयर टीम लगातार ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से ये अभियान चला रही है। इस खास अभियान में राकेश कुमार ,राहुल दीक्षित और वहां मौजुद ट्रैफिक पुलिस का पूर्ण सहयोग मिला।