Noida: तीन साल की मासूम की गई जान, अब किसे दोष दे
Noida: एक दिलदहला देने वाला मामला नोएडा के सूरजपुर से आ रहा है। जहां के ईटा-2 सेक्टर में 13वीं मंजिल से गिरकर 3 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। जिसके बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है।
क्या है पूरा मामला?
सूरजपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया झारखंड की रहने वाली एक महिला ईटा-2 सेक्टर में गुलशन बिल्डर के निर्माणाधीन सोसाइटी में काम करती है। महिला काम पर आने के दौरान अपनी तीन साल की बेटी को भी लेकर आई थी। बच्ची खेलते-खेलते 13वीं मंजिल के बालकनी में जा पहुंची और गिरने से उसकी मौत हो गई। जिसके बाद बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें:- Noida: अजनारा बिल्डर के बदमाशी पर लगेगा ब्रेक, CM ऑफिस के दखल के बाद एक्शन में अथॉरिटी
पहले भी हुए ऐसे हादसे
दरअसल, पिछले साल भी नोएडा के सेक्टर-75 स्थित एक सोसाइटी में साढ़े तीन साल की बच्ची दसवीं मंजिल से खेलते हुए नीचे गिर गई थी। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी।
बालकनी की हाइट छोटी होने हो सकता है रीजन
बिल्डरों की लापरवाही भी एक कारण है। उन बच्चों की जान जाने का। अक्सर बिल्डर पैसा बचने के चक्कर में बकलानी की हाइट उतनी नहीं रखते जितनी होनी चाहिए। जिसकी वजह से भी मौत होती है।
यह भी पढ़ें:- बिल्डरों को चेतावनी- माने नियम, नहीं तो भरना पड़ेगा जुर्माना
https://gulynews.com/rera-new-rules-for-up-builders-if-not-follow-builders-have-to-pay-penalty/