November 22, 2024, 7:05 am

Noida news: नोएडा में इतने लोग अब करा सकेंगे फ्लैट्स की रजिस्ट्री, ऐसे मिलेगा फायदा

Written By: गली न्यूज

Published On: Friday January 6, 2023

Noida news: नोएडा में इतने लोग अब करा सकेंगे फ्लैट्स की रजिस्ट्री, ऐसे मिलेगा फायदा

Noida news: ग्रेटर नोएडा के बिल्डर प्रोजेक्ट में घर खरीदने वाले 2 हजार से अधिक लोगों के लिए खुशखबरी है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने मैसर्स स्टार सिटी रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड, मैसर्स एन्टाईसमैन्ट लिमिटेड और मैसर्स गुलशन डेवलपर्स लिमिटेड के प्रोजेक्ट के 2215 फ्लैट खरीदारों को सब-लीज डीड कराने की अनुमति दे दी है. अब फ्लैट खरीददार अपने फ्लैट की रजिस्ट्री करा सकेंगे. फ्लैट खरीददारों के लिए जल्द ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में विशेष कैंप लगाया जाएगा.

https://gulynews.com की जानकारी के अनुसार मैसर्स स्टॉर सिटी रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड को प्लॉट नंबर 14- ए, सैक्टर-1 में 42165 वर्गमीटर, मैसर्स एन्टाईसमैन्ट लिमिटेड को प्लॉट नंबर 11-ए, सैक्टर- 1 में क्षेत्रफल 20000 वर्गमीटर एवं मैसर्स गुलशन डेवलपर्स लिमिटेड़ को प्लॉट नंबर – जीएच-2ए, सैक्टर-16 में 28374.22 वर्गमीटर की परियोजनाओं में प्राधिकरण द्वारा फ्लैटों की सब-लीजडीड कराए जाने की अनुमति मिली है.

प्राधिकरण की अनुमति मिलने से होम बायर्स की रजिस्ट्री के लिए जल्द ही प्राधिकरण कार्यालय में विशेष कैंप आयोजित किया जाएगा. जहां बॉयर्स अपने मकान की रजिस्ट्री कर मकान पर कब्जा पा सकेंगे. फ्लैट खरीदार पैसे देकर भी मालिकाना हक से वंचित थे, उन्होंने बिल्डर को फ्लैट की पूरी कीमत तो अदा कर दी, मगर बिल्डरों ने उनको झांसे में लेकर बिना रजिस्ट्री के घर दे दिया था.

प्राधिकरण द्वारा अनुमति मिलने के बाद से मैसर्स स्टार सिटी रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के कुल 933 भवनों, मैसर्स एंटीसीमेंट के कुल 536 भवनों और मैसर्स गुलशन डेवलपर्स लिमिटेड के कुल 746 मकान मालिकों को अपने मकान का कब्जा प्राप्त हो सकेगा.

ये भी पढ़ें-

Leopard in Noida: नोएडा में “ड्रोन” की मदद से तेंदुए की तलाश जारी, सोसायटी के लोगों में खौफ

जानकारी के लिए बता दें कि, आगामी सोमवार से इन तीनों परियोजनाओं व  अन्य परियोजनाओं के लिए प्राधिकरण कार्यालय में विशेष कैंप लगाकर फ्लैटों की रजिस्ट्री कराई जाएगी. जिसमें बॉयर्स अपने मकान की रजिस्ट्री कराकर अपने मकान का कब्जा प्राप्त कर सकेंगें. दरअसल, बीते कुछ सालों पहले फ्लैट पर कब्जा नहीं मिलने पर खूब हंगामा हुआ था. उस समय जिन-जिन बिल्डरों ने फ्लैट का काम पूरा करा लिया. उन्होंने बिना रजिस्ट्री कराए फ्लैट खरीदारों को पजेशन दे दिया. उस दौरान वादा किया गया था कि जल्द ही रजिस्ट्री का काम पूरा करा दिया जाएगा. नोएडा प्राधिकरण ने ऐसे बिल्डरों पर सख्ती से कार्रवाई करते हुए अब रजिस्ट्री कराने का काम शुरू कर दिया है.

किस दिन लगेगा कैंप-
  • 9 जनवरी – मैसर्स स्टारसिटी रियल स्टेट
  • 11 जनवरी – मैसर्स इंटीसमेंट इंफ्रास्टक्चर
  • 13 जनवरी – मैसर्स गुलशन होम्स
  • 16 जनवरी –  मैसर्स पंचशील बिल्डटेक
  • 18 जनवरी – मैसर्स एसजेपी होटल्स एंड रिजॉटर्स
  • 20 जनवरी – मैसर्स स्टारसिटी रियल स्टेट
  • 23 जनवरी – मैसर्स इंटीसमेंट इंफ्रास्टक्चर
  • 25 जनवरी – मैसर्स गुलशन होम्स
  • 27 जनवरी – मैसर्स पिजन बिल्डहोम्स
  • 30 जनवरी – मैसर्स कामरूप इंफ्राबिल्ड
  • 01 फरवरी – मैसर्स एसजेपी होटल्स एंड रिजॉटर्स
  • 03 फरवरी – मैसर्स स्टारसिटी रियल स्टेट
  • 06 फरवरी – मैसर्स इंटीसमेंट इंफ्रास्टक्चर
  • 08 फरवरी – मैसर्स गुलशन होम्स प्राइवेट लिमिटेड

Leave a Reply

Your email address will not be published.