Insurance fraud case: बंद बीमा पॉलिसी को दोबारा चालू कराने के नाम पर ठगी करने वाले 10 आरोपी गिरफ्तार, इतने की ठगी
Insurance fraud case: गौतमबुद्ध नगर के थाना बादलपुर पुलिस ने बंद बीमा पॉलिसी को दोबारा चालू (Fraud in name of
restarting insurance policy) कराने के नाम पर 71 लाख की ठगी करने वाले गिरोह के 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये गिरोह बंद पॉलिसी को शुरू कराने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करता था. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लैपटॉप, 7 एटीएम कार्ड, 6 मोहर, 13 मोबाइल फोन, 1 चेक बुक, 34 वर्क डाटा शीट बरामद की है. पुलिस ने सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कब का है मामला ?
https://gulynews.com को मिली जानकारी के अनुसार मामला 17 नवंबर का है. 17 नवंबर को थाना बादलपुर पर संजय कुमार ने शिकायत दर्ज कराई कि कुछ लोगों ने बंद बीमा पॉलिसी को दोबारा चालू कराने के नाम पर उसके साथ (Insurance fraud) ठगी की. उसके साथ 71 लाख रुपयों की ठगी हुई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने शुक्रवार को ठगी करने के आरोप में दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
कौन हैं आरोपी
पुलिस ने ठगी करने के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.
1-पंकज गिरि निवासी ग्राम मनियर रिगवन, थाना कोतवाली शहर, बलिया वर्तमान पता डी-ब्लाक-855, नन्दग्राम, थाना नन्दग्राम, जिला गाजियाबाद.
2-संजय सिंह गंगवार निवासी ग्राम पदपुरी, थाना खजूरिया, जिला रामपुर वर्तमान पता एफ-203, सेक्टर-3, वैशाली, थाना इन्द्रापुरम, गाजियाबाद.
3-आसिफ निवासी मकान नंबर 1956, गली नंबर-4, इस्लामनगर, गाजियाबाद, थाना घण्टाघर, कोतवाली नगर, गाजियाबाद.
4-मोहित निवासी मकान नंबर 153, गली नंबर-04, नियर साहिबाबाद मंडी, झण्डापुर, थाना लिंकरोड, जिला गाजियाबाद.
5-सौरभ बंसल निवासी एच-43, मौजपुर गौण्डा, थाना जाफराबाद, दिल्ली शामिल हैं.
6-मौ. रूकसाद उर्फ समीर निवासी मोहल्ला औरवा कोली, थाने के पास, कस्बा/थाना, औरवा कटरा, जिला औरैय्या, वर्तमान पता मकान नंबर-19, तेज मार्किट, सोम बाजार, थाना सरिता विहार, दिल्ली.
7-आकाश कश्यप निवासी मकान नंबर-56, ब्लाक-2, त्रिलोकपुरी, थाना कल्याणपुरी, दिल्ली.
8-साजिद निवासी ए-389, गली नंबर-9, खजूरी, थाना खजूरी, दिल्ली.
9- अंकित गिरि निवासी कलछिना रोड, सिकरी, थाना मोदीनगर, गाजियाबाद.
10-ठाकुर सिंह निवासी ग्राम चिल, थाना/पटवारी क्षेत्र दनिया, जिला अल्मोड़ा, उत्तराखंड वर्तमान पता बी-35, नया खण्ड, थाना इन्द्रापुरम, गाजियाबाद को भी धोखाधड़ी के आरोप में थाना क्षेत्र के एनटीपीसी मोड़ से गिरफ्तार किया गया हैय
पढ़ें: https://gulynews.com/tata-sumo-car-fell-into-a-ditch-in-chamoli/
आरोपियों के पास से बरामद सामान
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास एक लैपटॉप, सात एटीएम कार्ड, 6 मोहर (विभिन्न- कार्यालयों की), 13 मोबाइल फोन, एक चेक बुक, 3 पासबुक (विभिन्न बैंको की), 34 वर्क डाटा शीट, एक नोटपैड व डायरी, 2 पर्ची, एक स्टाम्प पैड, 6 विडरोल सिल्प, एक लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, दो पहचान पत्र, तीन एनपीसीएल कंपनी की कैश रसीद (फोटो कापी) धोखाधडी में प्रयोग की गई बरामद हुईं हैं.
कैसे की ठगी ?
आरोपियों ने संजय कुमार को झांसा दिया कि वे उसकी बंद पॉलिसी को दोबारा शुरू करवा देंगे. इसके लिए कुछ रकम खर्च करने होंगे. उन्होंने उनसे विभिन्न मौके पर धीरे-धीरे 71 लाख रुपये वसूल कर लिए. पुलिस मामले की जांच कर रही है और ठगी के बारे में और अन्य जानकारी जुटा रही है.