April 19, 2024, 8:43 pm

WhatsApp new feature update: आपके होश उड़ा देगा WhatsApp का ये नया फीचर!

Written By: गली न्यूज

Published On: Thursday November 17, 2022

WhatsApp new feature update: आपके होश उड़ा देगा WhatsApp का ये नया फीचर!

WhatsApp new feature update: अपने यूजर्स के लिए WhatsApp पोल नाम से एक नया फीचर लेकर आया है. जहां 2.22.21.16 एंड्रॉइड वर्जन अपडेट के साथ ग्रुप चैट के अंदर ही पोल फीचर को ऑफर किया जाएगा. इस अपडेट से यूजर्स (WhatsApp new feature update) बिना समय गवाएं और बिना ज्यादा बातचीत करे ही किसी मुद्दे पर लोगों की राय जान सकेंगे. बता दें कि, WhatsApp के ग्रुप में ये पोल किसी भी समय क्रिएट किया जा सकेगा. जिसे कोई भी ग्रूप यूजर यूज कर सकता है.

WhatsApp Chat में पोल बन जाने के बाद इसमें 12 ऑप्शन मिलेंगे. यूजर्स की जरूरतों के अनुसार विकल्पों से निपटा जा सकता है. एक बार ग्रूप के सदस्यों के साथ मतदान साझा करने के बाद, वे अपनी पसंद के हिसाब से ऑप्शन चुन सकते हैं. अगर पोल में कोई नया वोट जोड़ा जाता है तो पोल अपने आप अपडेट हो जाएगा. यूजर्स चुनाव परिणामों को देखने वालों से संबंधित जानकारी देख सकते हैं. ‘वोट देखें’ विकल्प पर टैप करके यह भी देखा जा सकता है कि किसने पोल देखा है.

पढ़ें: https://gulynews.com/administration-fines-dog-owner-after-biting-child-in-lift-in-noida/

इस तरीके से यूजर्स पोल क्रिएट कर सकते हैं-

  • अपने मोबाइल पर पर्सनल चैट खोलें.
  •  वहां मौजूद अटैच बटन पर टैप करें और उसमें से पोल आइकन चुनें.
  •  अब पोल बन चुका है.
  • अब आप प्रश्न लिखें जिसे आप ऑप्शन देकर पूछना चाहते हैं.
  • इसके बाद ऐड बटन पर टैप करके पोल ऑप्शन लिखें.
  • मतदान विकल्पों के क्रम को बदलने के लिए ‘हंबरगर’ आइकन को चुनें और  ड्रैग करें.
  • अब आखिर में अपना पोल बनाने के लिए सेंड विकल्प पर टैप करें.

किसी पोल का जवाब देने के लिए स्टेप्स-

  • उन ऑप्शन्स को चुनें जिन्हें आप वोट करना चाहते हैं और उन पर क्लिक करें.
  • आप अपना वोट निकालने के लिए एक बार और क्लिक भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.