चिपचिपाहट भरी गर्मी से दिल्लीवासी परेशान, आज हल्की राहत की उम्मीद
Weather in Delhi -NCR: मानसून की दस्तक के बाद भी दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत नहीं मिली है. दिल्ली में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. हालांकि मानसून की दस्तक के बाद दिल्ली के तापमान में गिरावट जरूर हुई है, लेकिन बारिश न होने के चलते उमस भरी गर्मी के हालात बने हुए हैं.
मौसम विभाग ने आज रविवार के दिन दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है, साथ ही कुछ इलाकों में बारिश का अनुमान भी जताया गया है.
मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में आज सुबह 8:30 बजे दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के इलाके में 27.5, पालम 28.3, लोधी रोड 27.2, रिज 24.5 और आया नगर में 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 36-37डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.