November 24, 2024, 10:42 pm

देहरादून: फूलदेई कार्यक्रम से वसंतोत्सव का आगाज, जबरदस्त तैयारी जारी

Written By: गली न्यूज

Published On: Saturday March 5, 2022

देहरादून: फूलदेई कार्यक्रम से वसंतोत्सव का आगाज, जबरदस्त तैयारी जारी

उत्तराखंड राजभवन में मनाए जाने वाले  वंसतोत्सव 2022 की तैयारी शुरू हो गई है. यह कार्यक्रम 8-9 मार्च को आयोजित किया जाएगा. वसंतोत्‍सव की शुरुआत उत्‍तराखंड के लोकपर्व फूलदेई से शुरू की जाएगी. देहरादून राजभवन में ओयाजित बैठक में यह फैसला लिया गया.

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में बताया गया कि दून के अलग-अलग चौराहों पर फूलों के गुलदस्ते बेचने वाले छोटे कारीगर भी उत्सव में  हिस्सा ले सकेंगे. उत्सव में महिला स्वयं सहायता समूहों (Self Help Group )  ने इस इसके लिएखास तैयारी की है। इस प्रग्राम में उत्तराखंड के स्थानीय फूड (भोजन) की व्यवस्था भी रहेगी. इस दौरान मशरूम, शहद उत्पादन, जड़ी-बूटी, जैविक खेती आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच ब्रांड एंबेसडर को राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा. उत्‍सव में शहद उत्पादन, इत्र, ऐरामेटिक पौधों, औषधीय जड़ी बूटियों को प्रोत्साहित किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published.