September 16, 2024, 5:26 pm

Noida Authority: अथॉरिटी के कई अफसरों और कर्मियों के तबादले…जानें किस को कहां मिली जगह

Written By: गली न्यूज

Published On: Friday December 8, 2023

Noida Authority: अथॉरिटी के कई अफसरों और कर्मियों के तबादले…जानें किस को कहां मिली जगह

Noida News: नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) से बड़ी खबर सामने आ रही है, नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) के कई अफसरों और कर्मियों के तबादले कर दिए गए हैं। नोएडा प्राधिकरण में प्रबंधक से लेकर उप प्रबंधक व सहायक प्रबंधक स्तर पर अधिकारियों के कार्य क्षेत्रों में बड़ा बदलाव हुआ है। बता दें कि अथॉरिटी में कुल 35 कर्मचारियों के विभागों में बदलाव किया गया है।

अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी जारी किया आदेश

नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (Chief Executive Officer) वंदना त्रिपाठी ने इसको लेकर आदेश जारी किए हैं। आदेश के मुताबिक नोएडा अथॉरिटी में तैनात प्रबंधक (प्रा.सा.) पदम सिंह को कंप्यूटर सेल के अलावा आवासीय भवन व सहायक महाप्रबंधक सिस्टम की छुट्‌टी अवधि में बोर्ड मीटिंग, औद्योगिक विभाग के ऑनलाइन कार्यों तथा निवेश मित्र संबंधी कार्य के अलावा सेक्टर 155 में नव निर्मित गोल्फ कोर्स के ऑनलाइन गोल्फ कोर्स सदस्यता संबंधी शिकायतों व आपत्तियां के निपटारा का कार्य भी सौंपा गया है।

उप महाप्रबंधक अशोक शर्मा से कार्मिक विभाग लेकर उन्हें इन्फ्रास्ट्रक्चर व एम्युनिटी टैक्स एवं ग्रुप हाउसिंग विभाग में भेज दिया गया है। प्रबंधक आलोक कुमार अग्रवाल अब कार्मिक विभाग, आवासीय भूखंड एवं स्वागत कक्ष कॉल सेंटर विभाग का काम देखेंगे। कनिष्ठ सहायक प्रवीन सिंह को आवासीय भवन, प्रोग्राम पंकज वर्मा को विशेष कार्याधिकारी एमपी कार्यालय, कनिष्ठ सहायक गोपाल दास को संस्थागत।

यह भी पढ़ें:

Delhi Municipal Corporation: जियो टैगिंग से सभी संपत्तियों का ब्योरा तैयार कर रहा एमसीडी…जानें क्या कुछ है तैयारी…

डॉटा एंट्री आपरेटर रूबि को संस्थागत, सहायक इशान जैन को संस्थागत, सहायक रामेश्वर दयाल को आवासीय भवन, कनिष्ठ सहायक निशांत कुमार सिंह को ग्रुप हाउसिंग, विशेष सहायक राहुल कुमार को आवासीय भवन, कनिष्ठ सहायक राजकुमार को आवासीय भवन, सहायक आनंद राव अशोक को वाणिज्यिक, कनिष्ठ सहायक सिप्पी अहमद को ग्रुप हाउसिंग, डॉटा एंट्री आपरेटर रजनी रानी को आवासीय भूखंड विभाग का काम सौंपा गया।

इसके साथ ही कनिष्ठ सहायक जितेंद्र मिश्रा को सामान्य प्रशासन, अमित शर्मा को खेल परिसर, कविता को वेतन एवं बिल, शशि को स्वागत कक्ष, निशा को नियोजन विभाग, सहायक अनिल कुमार को नियोजन विभाग, कनिष्ठ सहायक बलवंत सिंह को आरडब्ल्यूए, अनुरक्षक सदन प्रजापति ग्रुप हाउसिंग, सहायक प्रबंधक अरविंद कुमार को वर्क सर्किल 5 के साथ सहायक प्रबंधक उद्यान का काम सौंपा गया है। डॉटा एंर्टी आपरेटर रवि कुमार को कार्मिक विभाग के साथ ग्रुप हाउसिंग, प्रबंधक सिविल अभिषेक गौतम को प्रबंधक वर्क सर्किल 5, एकता भारद्वाज को महाप्रबंधक जल विभाग शिफ्ट किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.