Stray Dog Attack: आवारा कुत्तों का आतंक, पार्क में खेल रहे बच्चे पर किया जानलेवा हमला
Stray Dog Attack: दिल्ली एनसीआर के इलाकों में डॉग अटैक के मामले का सामने आना बेहद कॉमन है। हाल ही में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी से स्ट्रीट डॉग्स के आतंक का चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर पार्क में खेल रहे एक मासूम बच्चे पर वहां पर मौजूद स्ट्रीट डॉग्स ने अचानक से हमला कर दिया और उसके पैर में काटकर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया।
क्या है पूरा मामला
बतादें, ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Stray Dog Attack) में एक बार फिर आवारा कुत्तों के हमले की घटना सामने आई है। इस बार थाना बिसरख क्षेत्र के अजनारा होम्स सोसाइटी में एक मासूम बच्चे को स्ट्रीट डॉग्स ने अपना निशाना बनाया। यह घटना दोपहर लगभग 12 बजे के आसपास हुई। बच्चा जब सोसाइटी के पार्क में खेल रहा था, तभी अचानक कुछ आवारा कुत्तों (Dog Attack) ने उस पर हमला कर दिया। कुत्तों के हमले से बच्चा बुरी तरह घायल हो गया।
सोसाइटी में रहते हैं आवारा डॉग
सोसाइटी में काम करने वाले सुरक्षाकर्मी ने राजकुमार ने बताया कि वह इस सोसाइटी में करीब 3 महीने से काम कर रहा है। घटना करीब 12 :30 बजे की है। जब बच्चा पार्क में झूले पर झूल रहा था। स्लाइड करने के दौरान कुत्तों ने उस नोच लिया बचा करीब 10 साल का है। वह फ्लैट-701 में रहता है। घटना के बाद वह मौके पर पहुंचे और बच्चे को बचाया। उसे पैर में गंभीर चोट आयी है। इस घटना के बाद उन्होंने पुलिस को भी बुलाया है। उन्होंने बताया कि उनकी सोसाइटी में आवारा डॉग रहते हैं। जिन्हें डॉग लवर्स रखते हैं। सोसाइटी के सुरक्षाकर्मियों ने सीएम पोर्टल पर भी इसकी शिकायत डाली है।
यह भी पढ़ें…
Cyber Crime News: ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर की लाखों की ठगी, पता चलने पर दे रहे जान से मारने की धमकी
लोगों में दहशत, अपने बच्चों को सतर्क रहने की सलाह दी
यह घटना एक बार फिर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आवारा कुत्तों की समस्या को उजागर करती है। पिछले कुछ महीनों में यहां ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसमें बच्चों और बुजुर्गों को निशाना बनाया गया है। इस घटना से सोसाइटी के लोगों में कोहराम है। इस बीच, सोसाइटी के निवासियों ने अपने बच्चों को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने मांग की है कि सोसाइटी में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए तथा आवारा कुत्तों के लिए एक विशेष स्थान निर्धारित किया जाए। जिससे ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।