April 20, 2024, 9:47 am

Side effects of mobile: ज्यादा मोबाइल देखना आपके बच्चों के लिए खतरनाक? मां-बाप को यह जानना चाहिए

Written By: गली न्यूज

Published On: Monday February 6, 2023

Side effects of mobile: ज्यादा मोबाइल देखना आपके बच्चों के लिए खतरनाक? मां-बाप को यह जानना चाहिए

Side effects of mobile: जब भी छोटे बच्चे रोते हैं तो उनके पैरेंट्स उन्हें मोबाइल या टैबलेट देकर शांत करा देते हैं. इससे बच्चे उस वक्त तो शांत हो जाते हैं, लेकिन भविष्य में इसके गंभीर परिणाम सामने आते हैं. दरअसल, 9 साल की उम्र पूरी होने के बाद इस तरह के बच्चे जब दूसरे बच्चों के संपर्क बनाते हैं, तो डिवाइस की लत के चलते उन्हें घुलने-मिलने में दिक्कत होती है. उनकी एकाग्रता (concentration) घटती है और कार्य करने की क्षमता में भी असर पड़ता है. स्क्रीन का बच्चों पर असर जानने के लिए हाल ही में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी सेंटर ऑफ डेवलपिंग चाइल्ड में हुए एक शोध हुआ. इसमें सामने आया कि 9 साल की उम्र तक ज्यादा समय मोबाइल या टैबलेट के साथ बिताने वाले बच्चों की एकैडमिक परफॉर्मेंस घटती है. मानसिक स्वास्थ भी बिगड़ता है.

शारीरिक एक्टीविटीज से होता है मानसिक विकास

बच्चों को बचपन में मोबाइल थमाना उनसे बचपन छीनने जैसा होता है. इससे ज्यादा उन्हें बड़ों से बातचीत करने देना ज्यादा जरूरी है. इसके अलावा उन्हें सोशल एक्टिविटी या शारीरिक गतिविधियां कराने की भी जरूरत है, ताकि शारीरिक और मानसिक विकास हो सके.

ऐसे बच्चे भावनात्मक रूप से काफी कमजोर होते हैं. इसका असर लड़कों में ज्यादा होता है. एक अन्य शोध के अनुसार स्क्रीन टाइम बढ़ने से बच्चों में चिड़चिड़ापन बढ़ जाता है और वे कई बार चुनौतीपूर्ण माहौल में आक्रामक व्यवहार करने लगते हैं. इससे बच्चों की फिजिकल एक्टिविटी तो कम होती ही है.

ये भी पढ़ें-

Dowry Harassment Case: दहेज में कार न मिलने पर महिला को घर से निकाला, मुकदमा दर्ज

बच्चों को कपड़े व्यवस्थित करना सिखाएं

अगर आप कपड़े तह कर रहे हैं तो बच्चों को भी अपने साथ कुछ कपड़े तह करने के लिए दें. ताकि उनका उस काम में मन लगा रहे. स्क्रीन टाइम का समय निर्धारित करें. ज्यादा से ज्यादा उन्हें प्रश्न करने का मौका दें. जहां तक हो सके उनके सवालों का जवाब भी दें.

इन बातों पर ध्यान रखें

3 साल से पहले : कोई स्क्रीन टाइम नहीं
6 साल से पहले : इंटरनेट का प्रयोग नहीं
9 साल से पहले : विडियो गेम नहीं
12 साल से पहले : सोशल मीडिया का कोई प्रयोग नहीं

स्क्रीन टाइम ज्यादा होने पर असर
  • सबसे पहला असर बच्चों की आंखों की रोशनी पर पड़ रहा है.
  • स्क्रीन को नजदीक और एकटक देखने से आंखें ड्राई होने लगती हैं.
  • यही हालात रहने पर आंखों की रोशनी कम होने लगती है.
  • छोटे बच्चों में स्पीच डिसऑर्डर या देर से बोलने की समस्या आती है.
कैसे करें स्क्रीन का इस्तेमाल
  • घर में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के प्रयोग के लिए एक टाइम फिक्स करें.
  • इस पर बच्चों के साथ-साथ पैरंट्स को भी अमल करना चाहिए.
  • बच्चों को फिजिकल एक्टिविटी के लिए प्रेरित करें.
  • मोबाइल, टैबलेट या टीवी का प्रयोग किसी भी सूरत में देर रात तक बेडरूम में न करें.
  • बच्चों के मोबाइल फोन रात होने पर अपने कमरे में ही रखें.

Leave a Reply

Your email address will not be published.