September 19, 2024, 10:18 pm

School Closed: 2 अगस्त तक बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज और सरकारी कार्यालय, डीएम ने जारी किए आदेश

Written By: गली न्यूज

Published On: Tuesday July 30, 2024

School Closed: 2 अगस्त तक बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज और सरकारी कार्यालय, डीएम ने जारी किए आदेश

School Closed: गौतम बुद्ध नगर में 2 अगस्त तक सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। इसके लिए डीएम मनीष कुमार वर्मा ने प्रेसनोट जारी कर दिया है। पहले सावन मास की शिवरात्रि जलाभिषेक के लिए 3 अगस्त तक छुट्टी की गई थी। लेकिन अब डीएम ने 2 अगस्त तक स्थानीय अवकाश घोषित किया है।

क्या है पूरा मामला

बतादें, गौतमबुद्ध नगर (School Closed) डीएम मनीष कुमार वर्मा ने प्रेसनोट जारी कर 2 अगस्त तक छुट्टी घोषित की है। पहले सावन मास की शिवरात्रि जलाभिषेक के लिए 3 अगस्त तक छुट्टी की गई थी। लेकिन अब डीएम ने 2 अगस्त तक स्थानीय अवकाश घोषित किया है। इस दौरान जिले के सभी स्कूल-कॉलेजों के साथ ही सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। आदेश का उल्लंघन होने पर कार्रवाई की जाएगी।

हेल्पलाइन नंबर किया जारी

डीएम मनीष कुमार वर्मा का कहना है कि पहले सावन मास की शिवरात्रि जलाभिषेक के चलते 2 अगस्त तक छुट्टी घोषित की गई है। इस दौरान यातायात संबंधी निर्देश यथावत रहेंगे। कांवड़ यात्रा के गुजरने के दौरान यातायात पुलिसकर्मी यातायात रोककर कांवड़ियों को रास्ता दिखाएंगे। लोग हेल्पलाइन नंबर 9971009001, व्हाट्सएप नंबर 7065100100 और ट्विटर हैंडल @noidatraffic पर संपर्क कर सकते हैं।

कांवड़ियों के लिए यातायात डायवर्जन

दिल्ली-बदरपुर बॉर्डर ओखला बैराज से नोएडा होते हुए गाजियाबाद होते हुए बुलंदशहर, हापुड़, मुरादाबाद जाने वाले भारी, मध्यम और हल्के वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करेंगे। दिल्ली से डीएनडी फ्लाईओवर के जरिए नोएडा होते हुए गाजियाबाद से बुलंदशहर, हापुड़, मुरादाबाद जाने वाले भारी, मध्यम और हल्के वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करेंगे।

गाजियाबाद, हापुड़ और मुरादाबाद ऐसे जा सकेंगे

चिल्ला रेड लाइट के जरिए गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद जाने वाले भारी, मध्यम और हल्के वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करेंगे। एमपी-01 मार्ग पर बने एलिवेटेड के जरिए गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद जाने वाले भारी, मध्यम और हल्के वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करेंगे।

यह भी पढ़ें…

Lift Accident News: फिर अटकी लिफ्ट, काफी टाइम तक फंसा रहा डिलीवरी बॉय…हो गया बेहोश

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से चलेंगे वाहन

एनआईबी, मॉडल टाउन, छिजारसी, ताज हाईवे होते हुए गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद जाने वाले भारी, मध्यम और हल्के वाहनों को वापस कर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से चलाया जाएगा। अलीगढ़, बुलंदशहर, सिकंदराबाद से दादरी एनएच-91 होते हुए गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाले भारी, मध्यम और हल्के मालवाहक वाहन ईस्टर्न पेरिफेरल का इस्तेमाल करेंगे। सिकंदराबाद, कासना से परी चौक होते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के रास्ते दिल्ली जाने वाले भारी, मध्यम व हल्के मालवाहक वाहन सिरसा गोल चक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल का प्रयोग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.