Residents Issues: सोसाइटी में बिजली गुल, भीषण गर्मी में सड़कों पर रात बिता रहे निवासी…देखें वीडियो
Residents Issues: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सुपरटेक इकोविलेज-1 सोसाइटी में बिजली कटौती को लेकर बड़ी अपडेट है। हाल ही में एनपीसीएल ने सोसाइटी को ऑरेंज बिल भेजा था, जिसका मतलब था की बकाया का भुगतान न होने पर बिजली काट दी जाएगी। जैसा की हुआ और बिजली गुल होने की वजह से निवासियों को भीषण गर्मी के बीच सड़कों पर रात गुजारनी पड़ी। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
क्या है पूरा मामला
बतादें, ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Residents Issues) स्थित सुपरटेक इको विलेज 1 सोसाइटी में निवासियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। भीषण गर्मी में सोसाइटी की बिजली गुल होने की वजह से निवासियों को सड़कों पर रात बिताने को मजबूर होना पड़ा। दरअसल, हाल ही में एनपीसीएल ने सोसाइटी को ऑरेंज बिल भेजा था, जिसका मतलब है कि बकाया न चुकाए जाने पर बिजली कट सकती है। इसको लेकर रविवार को सोसाइटी में बिजली गुल रही। इसपर निवासियों ने नाराजगी जताई है और रखरखाव कंपनी वाईजी एस्टेट्स को दो दिन का अल्टीमेटम दिया है। साथ ही मेंटेनेंस कंपनी वाईजी एस्टेट्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
वीडियो के अनुसार….
वीडियो में दिखाया गया है की सोसाइटी में बिजली गुल है। लोग सड़कों पर पार्क में रात बिताने को मजबूर हैं। सभी महिलाएं और बच्चे रात के समय में घरों के बाहर रात बिता रहे हैं। ज्यादातर लोग रात के समय सड़कों पर इधर उधर घूमते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखकर यूजर्स तरह तरह से प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
निवासियों ने की शिकायत
निवासियों का कहना है कि उन्होंने एडवांस में मेंटेनेंस चार्ज दिया हुआ है, फिर भी बिजली बिल का भारी बकाया होना संदिग्ध है। यदि दो दिन के भीतर बिजली बिल का भुगतान नहीं किया गया, तो निवासी धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। साथ ही, यदि किसी भी कारण से सोसाइटी की बिजली कट जाती है, तो वे मेन रोड पर चक्का जाम करेंगे। निवासियों ने सुपरटेक इकोविलेज प्रबंधन से भी शिकायत की है।
यहां देखें वीडियो…
ग्रेनो वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज 1 सोसाइटी में बिजली गुल, भीषण गर्मी में सड़कों पर गुजरी निवासियों की रात। @OfficialGNIDA pic.twitter.com/4jOnoOR2NF
— Guly News (@gulynews) May 20, 2024
निवासियों की दी गई धनराशि का गलत इस्तेमाल
निवासियों का कहना है कि वाईजी एस्टेट्स द्वारा धनराशि का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। निवासियों ने वाईजी एस्टेट्स के डायरेक्टर नीतीश अरोड़ा को घेरकर बिजली बिल का भुगतान करने की मांग की। नीतीश अरोड़ा ने निवासियों को आश्वस्त किया कि बिजली बिल पूरी तरह से जमा किया गया है और रसीद उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी।