Uttar Pradesh: पुलिस कमिश्नरेट बनाने की तैयारी, इन जगह बनेगा नया कमिश्नरेट
योगी सरकार में कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सख्ती बरती जा रही है। बाद दें, बिगड़ती कानून व्यवस्था के चलते गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ और कानपुर में भी कमिश्नरेट सिस्टम लागू हैं। लेकिन इसके साथ चार अन्य जगह पर पुलिस कमिश्नरेट बनेगा। जो कन्फर्म हो चुका है। पुलिस कमिश्नरेट बनने वाली जगह में गाजियाबाद, मेरठ, प्रयागराज और आगरा शामिल है।
आखिर क्यों बनाई जाती है पुलिस कमिश्नरेट
दरअसल, बढ़ती आपराधिक घटनाओं के चलते गाजियाबाद शहर में पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू की जा रही है। साथ बाकी तीनों जगहों पर भी। पुलिस कमिश्नरेट बनाने का मतलब सीधा ये ही है कि कानून व्यवस्था को बनाए रखा जाए। और साथ आपराध को कम से कम रखा जाए।
यह भी पढ़ें:- Noida School: स्कूल बस का कंडक्टर स्टूडेंट के साथ करता था छेड़छाड़, हर पैरेंट्स के लिए सबसे जरूरी खबर
https://gulynews.com/noida-school-bus-conductor-arrested-in-pocso-act/
पुलिस कमिश्नरी सिस्टम का इतिहास
आजादी से पहले भारत में अंग्रेजों ने बॉम्बे, कलकत्ता और मद्रास में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू किया था। उस वक्त सारी न्यायिक शक्तियां पुलिस कमिश्नर के पास होती थी। पुलिस कमिश्नरी सिस्टम पुलिस प्रणाली अधिनियम, 1861 पर आधारित है। देश आजाद होने के बाद यह प्रणाली वक्त के साथ-साथ दूसरे महानगरों में भी लागू की गई। यही वजह है कि अब भारत के कई महानगरों में यह प्रणाली लागू है।
यह भी पढ़ें:- मुठभेड़ में बदमाश घायल, करता था डकैती https://gulynews.com/police-action-on-expressway-station-one-theft-get-caught/