PM Surya Ghar Yojana: पीएम मोदी ने दिया बड़ा तोहफा, फ्री बिजली स्कीम के लिए ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
PM Surya Ghar Yojana: प्रधानमंत्री मोदी देश के सभी इलाकों में बिजली की आपूर्ति को लेकर देश वासियों को बड़ा तोहफा दिया है। पीएम मोदी ने पीएम सूर्य घर योजना सब्सिडी (PM Surya Ghar Yojana Subsidy) की शुरुआत की है। इस स्कीम के तहत सब्सिडी तब दी जाएगी, जब आपके घर की छत पर सोलर पैनल इंस्टॉल कर दिया जाएगा। आइए जानते हैं आप कैसे इस स्कीम का लाभ उठा ले सकते हैं।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार (PM Surya Ghar Yojana) प्रधानमंत्री मुफ्त बिजली योजना का रजिस्ट्रेशन (PM Muft Bijli Scheme Registration) अब शुरू हो चुका है। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली स्कीम (PM Surya Ghar Scheme) के तहत लाभार्थियों को 300 यूनिट तक फ्री बिजली का लाभ दिया जाएगा। इस योजना के तहत घर की छत पर सोलर पैनल लगाया जाएगा। मुफ्त बिजली योजना के तहत केंद्र सरकार 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। साथ ही सरकार लाभार्थियों को सब्सिडी भी देगी।
करोड़ परिवारों को लाभ दिया जाएगा
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली स्कीम (PM Surya Ghar Free Electricity Scheme) के तहत 1 करोड़ परिवारों को लाभ दिया जाएगा। इस स्कीम के तहत सब्सिडी (PM Surya Ghar Yojana Subsidy) तब दी जाएगी, जब आपके घर की छत पर सोलर पैनल इंस्टॉल कर दिया जाएगा। अगर आप भी इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आइए जानते हैं आपको सबसे पहले कहां जाना होगा और कैसे इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं?
यह भी पढ़ें…
ऑफलाइन कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन?
इंडिया पोस्ट ने इस योजना को बढ़ावा देने के लिए कहा है कि लोग डाकघर (Post Office) के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। साथ ही सब्सिडी के बारे में भी जानकारी पा सकते हैं। कर्नाटक पोस्टल सर्कल में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रजिस्ट्रेशन शुरू भी किया जा चुका है। लोग अपने नजदीकी डाकघर, ग्राम डाक सेवकों के पास इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।