फ्यूजन होम्स सोसाइटी में बिजली गुल, देर रात लोगों ने किया प्रदर्शन
People upset due to no electricity in Fusion Homes Society: ग्रेटर नोएडा वेस्ट लोगों की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. फ्यूजन होम्स सोसाइटी (Fusion Homes Society) में देर रात बिजली गुल हो गई. जिससे लोगों को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ा. जिसके बाद हाउसिंग सोसायटी के लोगों ने चेरी काउंटी पुलिस चौकी का घेराव किया. साथ ही बिल्डर के खिलाफ शिकायत दी.
फ्यूजन होम्स सोसाइटी के निवासी बिजली आपूर्ति बाधित होने और सुविधाएं नहीं मिलने से परेशान हैं. शनिवार रात 12 बजे सोसाइटी में ब्लैक आउट हो गया. आरोप है कि सोसाइटी के बिजली कनेक्शन की क्षमता कम है, जो 1000 किलोवाट का है, जबकि सोसाइटी में 2700 किलोवाट की जरूरत है. रात में जनरेटर भी बंद हो गया. देर रात करीब डेढ़ बजे निवासी चेरी काउंटी पुलिस चौकी पहुंचे और हंगामा किया. वहां बिल्डर ने लिखित में दूसरा ट्रांसफार्मर लगवाने का आश्वासन दिया. रात भर निवासी ट्रिपिंग की समस्या से परेशान रहे.
पढ़ें: भारती सिंह ने ये रखा है बेटे का नाम, मतलब जानकर हो जाएंगे हैरान
निवासियों का कहना है कि स्मार्ट सिटी के नाम पर उनके साथ धोखा हुआ है. समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आगे भी प्रदर्शन जारी रहेगा.