One plus 13 launched :- वनप्लस का नया धमाकेदार स्मार्टफोन, इसमें है 24GB तक रैम, 1TB स्टोरेज और 50MP कैमरा
One plus 13 launched :- वनप्लस ने चीन में अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। OnePlus 13 कंपनी का लेटेस्ट फोन है और इसे नए Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ उपलब्ध कराया गया है। वनप्लस 13 में 24GB तक रैम और 1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वनप्लस के इस लेटेस्ट हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 6.82 इंच AMOLED स्क्रीन भी है। आपको बताते हैं वनप्लस के इस नए स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
OnePlus 13 की कीमत
वनप्लस 13 के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,499 युआन (करीब 53,100 रुपये) है। वहीं 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज मॉडल को 4,899 युआन (करीब 57,900 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। जबकि 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 5,299 चीनी युआन(करीब 62,600 रुपये) में लॉन्च किया गया है। जबकि 24 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज मॉडल का दाम 5,999 युआन (करीब 70,900 रुपये) है। चीन में यह फोन प्री-ऑर्डर करने के लिए उपलब्ध है। हैंडसेट की बिक्री 1 नवंबर से शुरू होगी। डिवाइस को जल्द भारत सहित ग्लोबल मार्केट्स में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।
वनप्लस 13 स्पेसिफिकेशन्स
वनप्लस 13 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड ColorOS 15 पर चलता है। डिवाइस मं 6.82 इंच क्वाड एचडी+ (1440×3168 पिक्सल) LTPO AMOLED स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 1 हर्ट्ज़ से 120 हर्ट्ज़ के बीच है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स तक है और यह डॉल्बी विज़न सपोर्ट करती है।
वनप्लस के इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Elite चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 830 GPU है। डिवाइस में 24GB तक रैम है। हैंडसेट में 1 टीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज है। वनप्लस 13 में अपर्चर एफ/1.6 और OIS के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा व OIS के साथ 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलिफोटो कैंरे दिए गए हैं। डिवाइस में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
Greater Noida news :- खामोशी से दौड़ती हुई आई महिला की ‘मौत’, कई टुकड़ों में बंटा शव
हैंडसेट में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और 4 माइक्रोफोन दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए OnePlus 13 में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, NFC, यूएसबी 3.2 Gen 1 टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। फोन में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर, कलर टेम्परेचर सेंसर, ई-कंपास, एक्सीलेरोमीटर, गायरोस्कोप, हॉल सेंसर, लेज़र फोकस सेंसर और स्पेक्ट्रल सेंसर मिलते हैं।
वनप्लस 13 में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। डिवाइस में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 100W Flash Charge (वायर्ड) और 50W Flash Charge (वायरलेस) सपोर्ट करती है। हैंडसेट में रिवर्स वायर्ड रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है।
वनप्लस 13 में इन्फ्रारेड (IR) ट्रांसमीटर भी है जिससे होम अप्लायंसेज को कंट्रोल किया जा सकता है। फोन में IP68 और IP69 रेटिंग सपोर्ट है। वनप्लस 13 का डाइमेंशन 162.9×76.5×8.9mm और वजन 210 ग्राम है।