नोएडा: राष्ट्र सेविका समिति का वन विहार और होली मिलन समारोह
कोरोना के केस काम होने के साथ साथ अबकी बार होली का त्योहार भी धूम धाम से मनाया जा रहा है। होली से पहले होली मिलन समारोह का आयोजन भी खुब किया जा रहा है। ऐसा ही एक आयोजन नोएडा महानगर (Noida Mahanagar) के राष्ट्र सेविका समिति ने भी किया। सेक्टर 137 स्थित बायो डायवर्सिटी पार्क में वन विहार और होली मिलन प्रोग्राम में करीब 300 महिलाओं और 50 बच्चों ने हिस्सा लिया ।
कार्यक्रम में क्या-क्या हुआ?
सुबह शाखा लगाने के बाद अलग- अलग एज ग्रुप के मुताबिक खेलों का आयोजन हुआ जिसमें महिलाओं और बच्चियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली।ब्रेकफास्ट के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए जिसमें महिलाओं ने देशभक्ति एवं होली के त्योहार से जुड़ी सुंदर गीत प्रस्तुत किए और बच्चियों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्र सेविका समिति की विभाग कार्यवाहिका श्रीमती सुषमा तिवारी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर कार्यवाह श्री सत्येंद्र नारायण जी का संबोधन रहा ।
इस मौके पर सह विभाग कार्यवाहिका और प्रांत सह शारीरिक प्रमुख दीप्ति शर्मा और विशेष अतिथि, विभाग बौद्धिक प्रमुख कंचन वासुदेव, गाजियाबाद महानगर संपर्क प्रमुख पूर्णिमा जी एवं गाजियाबाद महानगर निधि प्रमुख रेणु तिवारी जी का सान्निध्य प्राप्त हुआ ।
महानगर से इंद्राणी मुखर्जी, पद्मा सिंह, प्रियंका सिंह और नगर की बहने डॉ अनिता वार्ष्णेय, संध्या तिवारी , प्रियंका चौधरी, अंजू , रेखा, अनुपमा, विनीता , विभा, मानसी , स्वर्णाली, प्रीति, सपना दत्ता, वर्षा , अनुराधा, लवली, प्रीति जी आदि बहनों का कार्यक्रम के सफल आयोजन में योगदान रहा ।