Noida panchsheel builder: पंचशील बिल्डर का प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन , नेफोवा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष को भेजा 10 लाख का मान हानि का नोटिस
नोएडा वेस्ट : नोएडा के एक बिगड़ैल बिल्डर ने नेफोवा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष को प्रदर्शन करने पर 10 लाख की मान हानि का नोटिस भेजा है। नोटिस मिलने के बाद नेफोवा संगठन ने एक आपात बैठक बुलाई है, जिसमें बिल्डर के खिलाफ आगे की रणनीति बनायीं जाएगी। बिल्डर के द्वारा भेजे गए मानहानि नोटिस का सभी सोसाइटी निवासियों ने एक सुर में कड़ा विरोध दर्ज किया है।
साथ ही निवासियों ने बिल्डर पर उल्टा आरोप लगाया है कि बिल्डर द्वारा मूलभूत सुविधाएँ मुहैय्या ना कराने से रोजाना निवासियों का मानसिक उत्पीड़न हो रहा है। निवासियों ने सरकार एवं प्रशासन पर भी सवाल उठाया कि पंचशील बिल्डर जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश का अनुपालन नहीं कर रहा, लेकिन जिलाधिकारी महोदय अपने आदेशों की अवहेलना पर भी कोई कार्यवाई नहीं कर रहा है। हम आपको बता दें कि बिल्डर जिला पंचायत अध्यक्ष के भाई है
अपने हक के लिए लड़ाई लड़ रहे सोसायटी निवासियों को बिल्डर स्टॉफ की तरफ से धमकी दी जाती है। इस बारे में पिछले दिनों बिसरख कोतवाली में निवासियों ने शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन इस पर पुलिस ने कोई संज्ञान नहीं लिया। हद तो तब हो गई जब शुक्रवार को बिल्डर की तरफ से प्रदर्शन में शामिल लोगों को मानहानि का नोटिस भेजा गया। इस बारे में फ्लैट मालिकों के पास रजिस्टर्ड डाक और ई-मेल से नोटिस पहुंचे हैं।
आखिर क्या है पुरा मामला ?
नेफोवा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष कुमार का आरोप है कि बिल्डर गौतमबुद्धनगर जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी के भाई है, यही वजह है कि पुलिस और प्रशासन कोई कार्रवाई बिल्डर के खिलाफ नहीं कर रहा है। नेफोवा का आरोप है कि सरकार एवं प्रशासन इसलिए मौन है कि बिल्डर का भाई सत्तारूढ़ पार्टी से सम्बद्ध और गौतमबुद्ध नगर जिला पंचायत के अध्यक्ष हैं?
मान-हानि के नोटिस मिलने के बाद क्या बोले दीपांकर सिंह ?
दीपांकर सिंह ने बिल्डर के मानहानि के नोटिस पर कहा कि बिल्डर को इसका उचित जवाब दिया जाएगा। दीपांकर ने यह भी कहा कि बिल्डर सबसे पहले अपने रिकॉर्ड को सही करे क्योंकि वह किरायेदार नहीं बल्कि अपने घर के मालिक हैं। इसके साथ दीपांकर ने यह भी सवाल किया कि क्या अगर कोई किरायेदार भी है तो उसे बुनियादी सुविधाएँ मांगने का हक नहीं? क्या बिल्डर किरायेदार से मेंटेनेंस शुल्क नहीं लेता? बता दें कि पानी और कई मांगों को लेकर दीपांकर सिंह के नेतृत्व में पंचशील 2 में प्रदर्शन किया गया था, इसी से नाराज होकर बिल्डर ने यह कार्रवाई की है।