October 19, 2024, 11:00 am

Noida news :- अब इस सोसाइटी में गिरी फॉल्स सीलिंग, निर्माण सामग्री पर उठे सवाल

Written By: गली न्यूज

Published On: Tuesday October 15, 2024

Noida news :- अब इस सोसाइटी में गिरी फॉल्स सीलिंग, निर्माण सामग्री पर उठे सवाल

Noida news :- सेक्टर जीटा 1 में सूरजपुर साइट सी स्थित मिग्सन ग्रीन मेंशन सोसायटी में सोमवार को एक टावर के लॉबी एरिया की फॉल्स सीलिंग अचानक गिर गई। जोरदार आवाज होने से पास से निकल रहे लोग घबरा गए। गनीमत रही किसी को चोट नहीं लगी।

क्या है मामला :- 

निवासियों ने निर्माण सामग्री पर सवाल खड़े किए है। निवासियों ने टावर व बेसमेंट एरिया में हो रही सीपेज की समस्या की शिकायत कई बार यूपीसीडा,जिला प्रशासन व बिल्डर प्रबंधन को की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। निवासियों ने बताया कि परिसर में रह रहे परिवारों से मोटे मेंटिनेंस चार्ज लिया जा रहा है, लेकिन व्यवस्थाओं के नाम पर कुछ नहीं है। निर्माण सामग्री बेहद घटिया क्वालिटी का इस्तेमाल किया गया है।

Noida news :- निजी स्कूल में साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ डिजिटल दुष्कर्म

सोमवार देर रात सी टावर की लॉबी एरिया की फॉल्स सीलिंग गिरी

आरोप है कि सोमवार देर रात सी टावर की लॉबी एरिया की फॉल्स सीलिंग गिरी। गनीमत रही उस दौरान पार्किंग एरिया से टावर की तरफ कोई नहीं आ रहा था। इस टावर में कुछ समय पहले ही गार्ड के पास वाले एरिया में ही लॉबी की फॉल्स सीलिंग गिरी थी, उस घटना में कुछ मिनट पहले ही गार्ड वहां से उठकर बाहर गया था।

निवासियों की शिकायतों के बावजूद अब तक बिल्डर प्रबंधन या प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। सोसायटी के लोग सीपेज की समस्या और घटिया निर्माण सामग्री से परेशान हैं, जिसका सीधा असर उनकी सुरक्षा और जीवनस्तर पर पड़ रहा है। वे इस बात से भी आक्रोशित हैं कि मेंटिनेंस चार्ज के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है।

कुछ निवासियों ने इस मुद्दे को उच्च अधिकारियों और मीडिया के सामने उठाने की योजना बनाई है, ताकि इस पर जल्द से जल्द ध्यान दिया जा सके। उनका कहना है कि अगर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वे कानूनी कदम उठाने पर भी विचार कर सकते हैं।

यह घटना उन कई घटनाओं में से एक है, जो हाल के वर्षों में नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में घटिया निर्माण के कारण सामने आई हैं। लोग बेहतर और सुरक्षित जीवन की उम्मीद में इन इलाकों में फ्लैट खरीदते हैं, लेकिन निर्माण संबंधी अनियमितताओं और प्रशासनिक उदासीनता के चलते उन्हें निराशा हाथ लगती है। अब देखना होगा कि इस घटना के बाद कोई कार्रवाई होती है या नहीं, और निवासियों की समस्याओं का समाधान कब तक हो पाता है।

Read more news at :- gulynews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.