October 5, 2024, 4:56 am

Noida news :- नोएडा में किया गया धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास, नवरात्रि के दौरान फाड़े गए पोस्टर

Written By: गली न्यूज

Published On: Friday October 4, 2024

Noida news :- नोएडा में किया गया धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास, नवरात्रि के दौरान फाड़े गए पोस्टर

Noida News: नराहर में नवरात्रि के अवसर पर जगह-जगह दुर्गा की मूर्ति को विराजमान किया गया है। इस त्यौहार को धूमधाम से मनाया जा रहा है लेकिन कुछ सामाजिक ताब के लोग माहौल खराब करने में जुटे हुए है। ऐसा ही एक मामला सेक्टर-134 स्थित जेपी क्लासिक हाइट्स सोसाइटी में हुआ है। जहां सोसाइटी की लिफ्ट में लगे मां दुर्गा के पोस्टर को एक युवक द्वारा फाड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सोसाइटी में रोष

चापरल हो रहा वीडियो 27 सितंबर का है। जिसकी सीसीटीवी फुटेज में एक निवासी लिफ्ट में प्रवेश करता है और दुर्गा पूजा की जानकारी वाले पोस्टर को फाड़ देता है। इतना ही नहीं, यह फाड़े गए पोस्टर को अपने पैरों के पास फेंक देता है। इस वीडियो के वाचरल होने के बाद बोसाइटी के निवासियों में गहरा रोष व्याप्त हो गया है।

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा में रहने वालों को जल्द मिलेगी जाम से राहत, दिए गए यू टर्न बनाने के निर्देश

कार्रवाई की मांग

बोबाइटी के निवासियों ने बताया कि यह बेहद दुखद है कि नवरात्र जैसे पवित्र त्यौहार के दौरान कोई ऐसा कृत्य कर सकता है। यह केवल एक पोस्टर फाड़ने का मामला नहीं है।बल्कि यह धार्मिक भावनाओं और सामाजिक सद्भाव पर हमला है। निवासियों ने इस घटना की गंभीरता से लेते हुए युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.