Corona cases in India: कोरोना के 20,044 नए केस , 56 लोगों की मौत। क्या चौथी लहर आएगी ?
New corona cases in India: देश में अभी कोरोना का कहर थमा नहीं है कि मंकीपॉक्स के दस्तक ने लोगों को डरा दिया है. देश में एक दिन में कोरोना वायरस के 20,044 नए मामले सामने आए है. जिसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,37,30,071 हो गई.
क्या हैं हालात ?
देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,40,760 (corona cases in India) पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से शनिवार को सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 56 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,25,660 हो गई.
पढ़ें: STF ने फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का किया पर्दाफाश, 10 गिरफ्तार
24 घंटे में कितने मरीज ?
पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 1,687 की बढ़ोतरी हुई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.48 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 4.80 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.40 प्रतिशत है. देश में अब तक कुल 4,30,63,651 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 199.71 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.